फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट के नेशनल हाईवे 54 पर एक बड़े हादसे से जुड़ी खबर सामने आ रही है। एक प्राइवेट कंपनी की बस ने स्कूल बैन को टक्कर मार दी है, जिसमें 6 बच्चे सवार थे। उनमें एक बच्ची की मौत हो गई। साथ ही तीन लड़कियां बुरी तरह से घायल हो गई हैं। इस हादसे में वैन चालाक बुरी तरह से घायल हो गया है। इस मौके की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा औऱ पुलिस की टीम उनकी मदद के लिए पहुंच गई है। घायलों का इलाज फिलहाल गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल हॉस्पिटल में किया जा रहा है।