पंजाब में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बंदूक की नोक पर की वारदात, 40 लाख लेकर चले गए...देखते रह गह लोग

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सोमवार की सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। यहां कार में सवार होकर आए हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश चंद मिनटों में ही 40 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

फतेहगढ़ साहिब (fatehgarh sahib news). पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सनसनीखेज वारदात हुई। सोमवार, 29 मई के दिन हुई शॉकिंग क्राइम में बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया गया है। चार बदमाश कुछ ही देर में 40 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। वारदात शहर के भटमाजरा गांव में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई। आरोपियों द्वारा वारदात को बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जाते समय हुई।

पेट्रोल पंप की दिनभर की कमाई जमा करने कर्मचारी जा रहे थे बैंक

Latest Videos

फतेहगढ़ साहिब पुलिस थाने में मामले के बार पूरी जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप के पीड़ित कर्मचारी हरमीत सिंह ने बताया कि बीते दिन रविवार होने के चलते बैंक बंद था जिसके चलते दिनभर में काफी कैश इकट्ठा हो गया था। सोमवार के दिन इसे बैंक में जमा करना था इसके लिए वह एक गनमैन के साथ कैश लेकर जा रहे थे। उन्होंने जल्दी पहुंचने और पैसे की सुरक्षा के लिए कार से निकले थे।

फतेहगढ़ साहिब में बैंक पहुंचने से पहले कर्मचारियों से हुई लूट

पीड़ित कर्मचारी हरमीत सिंह ने आगे ने बताया कि बैंक जाने के दौरान ही बीच रास्ते में एक वाहन ने उनका रास्ता रोक दिया। उन्होंने वाहन को कार के आगे लगा दिया और उसमें से चार नकाबपोश बदमाश बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग करते हुए कार ने नजदीक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कार को घेरते हुए कर्मचारी के हाथ से कैश से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी ने बताया की उस बैग में करीब 40 लाख रुपए थे।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर फतेहगढ़ साहिब के सीनियर पुलिस एसपी रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पेट्रोल कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात सामने आई है। उन्होंने कहा की मामले की जांच की जा रही है साथ ही भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लुटेरों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  5 सेकेंड में व्यापारी से लूट लिए 5 लाख 30 हजार रुपए, यूपी के बेखौफ बदमाशों का देखें Viral Video

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi