Punjab मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर गैंगस्टर राजेश डोगरा को गोलियों से भूना, मौत

Published : Mar 04, 2024, 03:46 PM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 04:04 PM IST
rakesh

सार

पंजाब के मोहाली में सोमवार को दिनदहाड़े एक गैंगस्टर राकेश डोगरा को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है।

मोहाली. पंजाब के मोहाली में सोमवार को जम्मू कश्मीर के गैंगस्टर राजेश डोगरा उर्फ मोहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपी बदमाशों ने गैंगस्टर को एयरपोर्ट रोड पर स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर गोलियों से भून दिया। जिसके बाद सभी बदमाशा स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ भाग गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

मॉल में घूमने गया था डोगरा

स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने उस समय गैंगस्टर राजेश डोगरा को गोलियों से भून दिया, जब वह अपने दोस्तों के साथ मॉल में घूमने के लिए गया था। जैसे ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू की तो उसके साथ वाले दोस्त भाग गए।। लेकिन निशाने पर राकेश था, इस कारण उसे गोलियों से भून दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

पिस्टल से मारी 18 गोलियां, फोरेंसिक टीम पहुंची

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पिस्टलों से फायरिंग कर करीब 18 गोलियां चलाई। इस कारण पुलिस को गैंगस्टर की लाश के पास से भी गोलियों के खोके भी मिले हैं। जानकारी मिलने पर मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। जिसके द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं भारी पुलिस बल तैनात कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

 

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन