
influencer kamal kaur news : पंजाब की जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की मौत हो गई है। उनकी लाश बुधवार को बठिंडा में कार के अंदर मिली है। पुलिस ने शब कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी यह पता नहीं चला है कि यह हत्या है या आत्महत्या...लेकिन एक आंतकी का नाम सामने आया है जिसने कमल कौर को मारने की धमकी दी थी। आइए जानते हैं क्या मामला...
दरअसल, लुधियाना की रहने वाली कमल कौर का शव 10 जून को सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में कार से मिली। इसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया कि आखिर किसने इन्फ्लुएंसर की हत्या की है। वहीं जांच के दौरान पार्किंग का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें कार के पास से एक सरदार जाते दिखा है। पुलिस इस सिख युवक के बारे में पता लगा रही है।
इन्फ्लुएंसर कमल कौर की डेड बॉडी मिलने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किसने कमल कौर की हत्या की है? हत्या करने के बाद लाश को बठिंडा अस्पताल में क्यों छोड़कर गए? आखिर क्यों यह मर्डर किया गया? जल्द ही पुलिस इन सवालों के हल निकालकर हत्यारे तक पहुंचेगी। मामले में एसपी नरिंदर सिंह ने कहा-खबर मिलते ही जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो कार की पिछली सीट पर एक लड़की का शव बरामद हुआ। जांच के दौरान उसकी पहचान कंचन कुमारी के रूप में हुई। फिलहाल हमने चार टीमों का गठन कर दिया है। जल्द ही सब सामने आ जाएगा।
बता दें कि कमल उर्फ कंचन सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट शेयर करने के लिए फेमस थी। इस दौरान वह कई बार विवादों में भी घिरी रही। इसी अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कंचन को धमकी भी दी थी। अर्श ने एक ऑडियो के जरिए कमल कौर को धमकी देते हुए कहा था- ये लड़की सोशल मीडिया पर बड़ा गंद डालती है, पंजाब के युवा इसकी वजह से खराब हो रहा है... अगर इनके परिवार में एक भी मर जाएगा तो काई फर्क नहीं पड़ेगा... कोई तूफान नहीं आएगा।
कमल कौर पंजाब में लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी थी। जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर जानी जाती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके पीछे की वजह है वह इंस्टाग्राम पर रील बनाकर विवादित और अश्लील कंटेट पोस्ट करती थी। बताया जाता है कि वह मौत से पहले 9 जून को अपने घर से निकली थी। उसने मां को बताया था कि बठिंडा में उसका प्रमोशनल इवेंट हैं तो वहां जा रही है, देर हो जाएगी।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।