सांसद चरणजीत सिंह की कहानी सुन खौल उठा महिला आयोग का खून, भेजा नोटिस

Published : Nov 18, 2024, 05:10 PM ISTUpdated : Nov 18, 2024, 07:13 PM IST
Charanjit Singh Channi

सार

पंजाब में उपचुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इस दौरान सासंद चरणजीत सिंह चन्नी ने एक कहानी लोगों को सुनाई, जिसके बाद महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया।

जालंधर। देश के किसी भी राज्य में जब भी चुनाव होने वाले होते हैं तो राजनेता जोर-शोर से पार्टी के प्रचार में जुट जाते हैं। इस दौरान वो कुछ ऐसा बोल बैठते हैं जिसके चलते उन्हें ही मुसीबत उठानी पड़ जाती है। ऐसा ही हाल सासंद चरणजीत सिंह चन्नी का भी देखने को मिला। उन्होंने प्रचार-प्रसार के दौरान जट की दो पत्नियों वाली कहानी लोगों को चुना दी। कहानी के जरिए उन्होंने बीजेपी और आप पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा। इस बारे में पता चलते ही पंजाब महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया।

डिंपी ढिल्लों ने कसा तंज

दरअसल कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग के प्रचार के दौरान सासंद चरणजीत सिंह चन्नी इस कहानी को सुनाते दिखें। उन्होंने कहा कि जट की दो पत्नियां हैं। दोनों एक-दूसरे को कुत्ते की बीवी कहकर बुलाती है। ऐसा ही कुछ हाल बीजेपी और आप पार्टी का है। इस बयान से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फैल रहा है। इस बात की निंदा करने से आप की उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों पीछे नहीं हटी। उन्होंने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चन्नी ने ऐसा किस्सा सुनाकर महिलाओं को अपमान किया है। उन्होंने बीजेपी और आप पर निशाना साधा है।

चरणजीत सिंह चन्नी VS पंजाब महिला आयोग

पंजाब महिला आयोग की तरफ से इस मामले को लेकर 3 बड़ी बातें कही गई है। पहली महिलाओं के प्रति चरणजीत सिंह चन्नी की गलत धारणा है। जोकि पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। वहीं, दूसरी जब महिलाओं से जुड़ी अपमानित बातें बोली जा रही थी उस वक्त अमृता वडिंग ने कुछ भी नहीं कहा और वो चुप खड़ी रही। तीसरी इस मामले को लेकर चरणजीत सिंह के पास एक कारण बताओं नोटिस भी भेजा जा रहा है। कल तक इसका जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ लेटर डीजीपी के पास भेजा जाएगा। साथ ही चन्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही है।

ये भी देखें-

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन