अमृतपाल सिंह से भी दो कदम आगे है पत्नी किरणदीप कौर, आतंकी संगठन से खास कनेक्शन

कट्टरपंथी सिख नेता और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले 5 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा है। वह पुलिस से बचने के लिए लगातार हुलिया बदल रहा है। अब पुलिस ने उसकी पत्नी किरणदीप कौर की तलाश शुरू कर दी है। जो अपराध में पति से दो कदम आगे है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 23, 2023 5:11 AM IST / Updated: Mar 23 2023, 12:53 PM IST
15

जालंधर. खालिस्तानी समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह का अभी तक कोई पता नहीं पाया है। पूरी पंजाब पुलिस पिछले 6 दिन से लगातार उसको गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही है। लेकिन वह लगातार सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने में सफल हो रहा है। ऐसे में पुलिस ने उसके सगे संबंधियों पर शिकंजा कस रही है। परिवार और रिश्तेदारों की कुंडली खंगाली जा रही है। जिसमें मुख्य रुप से उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी शामिल है। किरणदीप में जो खुलासे हो रहे हैं उनको देखकर लग रहा है कि वह तो अपराध के मामले अपने पति अमृतपाल सिंह से दो कदम आगे है। उसे एक बार तो पुलिस पहले गिरफ्तार भी कर चुकी है।

25

दरअसल, अमृतपाल की बीवी किरणदीप कौर किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है। जिसने इसी साल फरवरी में अमृतपाल के साथ शादी की है। विवाह के बाद वह यूके को छोड़कर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। दोनों ने विवाह गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी। अमृतपाल ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था।

35

बता दें कि अब जब अमृतपाल पुलिस को चकमा दे रहा तो ऐसे में उसकी पत्नी किरणदीप भी फरार हो चुकी है। पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए भी अभियान चला रखा है। यानि पूरी पंजाब पुलिस अमृतपाल के संपर्क रहने वालों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। सभी के बैंक खाते और फोन लोकेशन खंगाली जा रही है।

45

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब पंजाब पुलिस ने पत्नी किरणदीप की कुंडली निकाली तो वह अमृतपाल से दो कदम आगे निकली। जांच के दौरान पता चला कि किरणदीप खालिस्तान समर्थित आतंकी ग्रुप बब्बर खालसा की मेंबर है। यह वही संगठन है जिसे खालिस्तानी सदस्य कानाडा और यूके में बैठकर चलाते हैं। किरणदीप यूके में रहकर भारत के खिलाफ साजिश रचती थी।

55

किरणदीप बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर है वह उसके प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी देखती है। इतना ही नहीं वो पंजाब के युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काती और अपने ग्रुप में सदस्या देती थी। बता दें कि किरणदीप को और उसके साथियों को 2020 में ब्रिटेन में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos