दरअसल, अमृतपाल की बीवी किरणदीप कौर किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है। जिसने इसी साल फरवरी में अमृतपाल के साथ शादी की है। विवाह के बाद वह यूके को छोड़कर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। दोनों ने विवाह गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी। अमृतपाल ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था।