लुधियाना में सेक्टर-31 में मौजूद बीसीएम स्कूल में बस ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को कुचल दिया है। बच्ची की आंखें बाहर आ गई। परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा कर दिया।
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है, जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है। 16 दिसंबर की सुबह लुधियाना में सेक्टर-31 में मौजूद बीसीएम स्कूल में बस ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को कुचल दिया है। इसके चलते बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची का सिर बस के टायर के नीचे आ गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। इतना ही नहीं एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उसकी आंखें तक बाहर आ गई थी। बिना देरी करें स्कूल का स्टाफ बच्ची को हॉस्पिटल लेकर गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मरने वाली बच्ची का नाम अमायरा सूद के तौर पर हुई है। जोकि भामिय रोड की रहने वाली है। वहीं, उसके पिता आर एंड डी स्कूल के प्रिंसिपल है। जब इस बारे में परिजनों को पता लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप ये तक लगाया जा रहा है कि स्कूल के स्टाफ ने गेट को अंदर से बंद कर लिया था। वहीं, स्कूल स्टाफ ने उस हादसे से जुड़ी फुटेज तक गायब कर दी है। एक बच्चे के पेरेंट अमित ने बताया कि जब वो स्कूल पहुंचे तो बच्ची के चेहरे पर टायर चढ़ा हुआ था। स्कूल स्टाफ बच्ची को स्कूल लेकर जा रहा था।
हैरानी वाली बात ये हैं कि मृतक बच्ची के माता-पिता से उसके बारे में झूठ बोला गया। अमायरा की मां रुपिंदर कौर ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना दी गई थी कि उनकी बेटी को बस से चोट लगी है। लेकिन वो ठीक है। इसके बाद टीचर ने कोई जानकारी उन्हें नहीं दी। ये पूरी तरह से स्कूल की लापरवाही है। उसकी पूरी आंखें बाहर आ गई थी। जितने पैसे लेना है ले लो लेकिन मेरी बेटी वापस लौटा दो।