अमृतसर। पंजाब से एक बहुत बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। अमृतसर में पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली चीफ सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की गई है। प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति ने नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोलियां चलाने का काम किया। बिना देरी करें हमला करने वाले व्यक्ति पर काबू पा लिया गया है। आरोपी को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राहत की बात ये रही कि इस हमाले में सुखबीर सिंह बादल की जान बालबाल बच गई।
वहीं, सुखबीर सिंह बादल पर हमले से जुड़ा वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नारायण सिंह गोल्डन टेंपल के गेट के पास पहुंचता है। जैसे ही सुखबीर बादल के पास वो पहुंचता है तो अपने पास छिपी पिस्टल निकालकर फायरिंग करने लगता है। राहत की बात ये रही कि सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा में तैनात सेवादारों ने तुरंत ही हमलवार को देख लिया और उसे पकड़ लिया। फायरिंग वाली गोली सीधा गेट पर जाकर लगी। इन सबके बीच शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब पुलिस पर सही से सुरक्षा मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है। शिरोमणि अकाली दल ने जो आरोप लगाए हैं उसका जवाब देते हुए एडीसीपी हरपाल सिंह ने इस बात का दावा किया कि हमले वाली जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। सुऱक्षा कवर सुखबीर सिंह को सही तरह से दिया गया था। कल के दिन भी आरोपी यहं पर आया था।
ये भी पढें-
बेरोजगार शिक्षकों पर पानी की बौछार, पुलिस ने गुस्से में की हालत खराब
बेअदबी की सजा पाने के बाद सुखबीर बादल ने स्वर्ण मंदिर में बर्तन-टॉयलेट धोया