दिनदहाड़े कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह का मर्डर, पहले बेरहमी से पीटा-फिर सीने में दाग दी गोली

Published : Nov 01, 2025, 07:36 PM IST
कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह

सार

Tejpal singh shot dead: लुधियाना में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जगराओं में 5-6 लोगों ने उन्हें पहले पीटा और फिर गोली मार दी। पुलिस पुरानी दुश्मनी का शक जता रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में राष्ट्रीय स्तर के एक कबड्डी खिलाड़ी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 26 साल के तेजपाल सिंह के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार को दिनदहाड़े पंजाब के जगराओं में लुधियाना ग्रामीण के सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट (SSP) ऑफिस के पास हुई, जिससे स्थानीय लोग हैरान रह गए। तेजपाल सिंह जगराओं के पास गिद्दरविंडी गांव के रहने वाले थे और एक राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी थे। यह वारदात तब हुई जब वह हरि सिंह अस्पताल रोड पर अपने 2 दोस्तों के साथ जा रहे थे।

दोस्तों के साथ जाते वक्त रोककर की गई हत्या

जब वह अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे, तो 5-6 लोगों के एक समूह ने उन्हें रोका और पहले लाठियों से पीटा। फिर, उस गिरोह में से एक ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर तेजपाल की छाती में गोली मार दी और वहां से भाग गए। तेजपाल के दोस्त उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले गए, लेकिन बताया जा रहा है कि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

SSP अंकुर गुप्ता ने बताया कि तेजपाल सिंह की हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी हो सकती है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें भेजी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अपराध स्थल जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर है। पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक, तेजपाल निजी कारणों से जगराओं आए थे और जब वह हरि सिंह अस्पताल रोड पर अपने दो दोस्तों के साथ जा रहे थे, तो पांच से 6 लोगों के एक समूह ने उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने पहले उन्हें बेरहमी से पीटा। इस झगड़े के दौरान, उनमें से एक ने रिवॉल्वर निकालकर उनकी छाती में गोली मार दी।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन