नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन

Published : Dec 08, 2025, 08:31 PM ISTUpdated : Dec 08, 2025, 09:11 PM IST
Navjot kaur sidhu

सार

क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी और पूर्व कांग्रेस विधायक नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। उन पर पार्टीलाइन के खिलाफ जाकर बयानबाजी करने और डिसिप्लिन तोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं।

Navjot Kaur Sidhu Suspended: क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी और पूर्व कांग्रेस विधायक नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। उन पर पार्टीलाइन के खिलाफ जाकर बयानबाजी करने और डिसिप्लिन तोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि, कौर ने बाद में अपनी सफाई में कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। लेकिन तब तक पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुकी थी।  बता दें कि नवजोत कौर ने दावा किया था कि पंजाब कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री की सीट और टिकट के लिए करोड़ों की डील होती है। कौर ने 6 दिसंबर को ये बयान दिया था और 8 दिसंबर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पार्टी से सस्पेंड कर दिया। 

 नवजोत कौर ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

नवजोर कौर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बयान दिया कि तरनतारन उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी करणबीर सिंह बुर्ज को टिकट दिलाने के लिए 5 करोड़ रुपए लिए गए। कौर ने दावा किया कि ये डील कांग्रेस के सीनियर लीडर्स की जानकारी में हुई और कई पार्षद इस पर बयान देने को भी राजी हैं। नवजोत ने ये भी दावा किया कि उनके पास इसकी कॉल रिकार्डिंग भी है।

बीजेपी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

नवजोत कौर के इन दावों के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्होंने भी कांग्रेस की तरफ से इन रकम के बारे में सुना है। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि 2004 के बाद से कांग्रेस में हर चीज बिकने को तैयार है।

कांग्रेस ने सभी आरोप किए खारिज

कांग्रेस ने नवजोत कौर के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता प्रगट सिंह के मुताबिक, नवजोत कौर ने जो कुछ भी कहा है वो उनकी पर्सनल राय हो सकती है। वहीं, कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर इतना बड़ा करप्शन हो रहा था तो वो इतने सालों से चुप क्यों थीं।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
'500 करोड़ का सूटकेस दो और कांग्रेस में CM बन जाओ', कांग्रेस नेता की पत्नी का संगीन आरोप!