छुट्टी के लिए 9वीं क्लास के बच्चे ने बनाया ऐसा प्लान की बंद हो गया स्कूल

पंजाब के एक स्कूल में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि नौवीं कक्षा के एक छात्र ने छुट्टी पाने के लिए यह शरारत की थी। पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन नाबालिग होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की।

rohan salodkar | Published : Oct 6, 2024 9:24 AM IST

लुधियाना: एक दिन की छुट्टी पाने के लिए नौवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा रची गई शरारत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्र ने प्रधानाध्यापक को एक गुमनाम संदेश भेजकर स्कूल में बम विस्फोट करने की धमकी दी थी। इसके बाद तलाशी में कुछ भी नहीं मिलने पर पुलिस ने मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी. 

मामला पंजाब के धंद्रा गांव के एक निजी स्कूल का है। बिहार के एक ऑनलाइन दोस्त की मदद से प्रधानाध्यापक को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा गया था। धमकी में कहा गया था कि शनिवार को स्कूल में बम विस्फोट होगा। गुरुवार दोपहर बाद प्रधानाध्यापक को मेल मिला। प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन और पुलिस को दी।

Latest Videos

छात्र की इच्छा के अनुसार शुक्रवार को स्कूल बंद रहा। दक्षिण पुलिस उपायुक्त (एसीपी) हरजिंदर सिंह ने स्कूल परिसर की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को भेजा। स्कूल बंद करके की गई तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस की जांच 15 साल के एक किशोर तक जा पहुंची. 

पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए 15 वर्षीय किशोर तक पहुंची. एसीपी ने बताया कि माता-पिता की मौजूदगी में पूछताछ करने पर बच्चे ने मेल भेजने की बात कबूल कर ली। स्कूल की छुट्टी कैसे करवानी है, यह पूछने पर बच्चे ने बताया कि उसके बिहार निवासी ऑनलाइन दोस्त ने उसे मेल भेजने का सुझाव दिया था। दोनों ने साथ में ऑनलाइन गेम खेलने की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि मेल भेजने वाला नाबालिग होने के कारण आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें