बिश्नोई इंटरव्यू केस: हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकारा, कहा- थाने को बनाया स्टूडियो

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस की जमकर खिंचाई की है। कोर्ट ने पुलिस और गैंगस्टर के बीच सांठगांठ का शक जताते हुए मामले की नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं।

चंडीगढ़। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को पंजाब पुलिस को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि SIT ने जो रद्दीकरण रिपोर्ट दायर की है उससे पुलिस अधिकारियों और गैंगस्टर के बीच सांठगांठ और आपराधिक साजिश का संदेह पैदा होता है। कोर्ट ने 2023 में बठिंडा जेल में रहने के दौरान एक निजी चैनल द्वारा बिश्नोई के इंटरव्यू की नए सिरे से जांच करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने कहा, "पुलिस अधिकारियों ने अपराधी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करने की अनुमति दी। थाने में इंटरव्यू के लिए स्टूडियो जैसी सुविधा उपलब्ध कराई। इससे अपराधी का महिमामंडन हुआ। इससे अपराधी और उसके सहयोगियों द्वारा जबरन वसूली सहित अन्य अपराधों को बढ़ावा मिलने की संभावना रहती है।"

Latest Videos

हाईकोर्ट पंजाब सरकार पर उठाया सवाल

हाईकोर्ट ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर भी मामले से निपटने के तरीके पर सवाल उठाया। कहा कि निचले स्तर के अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और लपिता बनर्जी की पीठ ने कहा कि निलंबित किए गए अधिकारियों में केवल दो राजपत्रित अधिकारी थे। बाकी जूनियर कर्मचारी थे।

कोर्ट ने कहा, "पुलिस अधिकारियों को अपराधी या उसके सहयोगियों से रिश्वत मिले। यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध बनता है। मामले में आगे जांच की जरूरत है।"

बता दें कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट रैंक के अधिकारियों समेत सात कर्मियों को निलंबित किया है। कोर्ट ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के पूर्व प्रभारी शिव कुमार की भूमिका पर चिंता जताई है। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन वे एक्सटेंशन पर बने रहे।

कोर्ट ने पंजाब जेल में बिश्नोई के इंटरव्यू के बारे में सीनियर अधिकारियों की ओर से हलफनामा न दिए जाने पर भी सवाल उठाया। कोर्ट ने पूछा, "डीजीपी ने यह क्यों कहा कि पंजाब की जेल में कोई इंटरव्यू नहीं हुआ। इसमें शामिल अधिकारियों पर आपराधिक षड्यंत्र अधिनियम की धारा 120-बी क्यों नहीं लगाई गई?"

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts