
Punjab Blast: पंजाब की सरज़मीं एक बार फिर दहल गई है। जालंधर शहर में सोमवार की रात एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री रहे मनोरंजन कालिया के घर देर रात एक जोरदार धमाका हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिस वक्त यह धमाका हुआ, उस समय पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे। उनके परिवार के अन्य लोग भी घर पर ही मौजूद थे।
धमाके के समय घर में सो रहे थे मनोरंजन कालिया
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, धमाका रात करीब 1 बजे हुआ, जब पूरा शहर नींद की आगोश में था। मनोरंजन कालिया अपने घर में सो रहे थे, और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी घर के अंदर ही थे। अचानक एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका थर्रा गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
ई-रिक्शा से उतरा और पूर्व मंत्री के घर के अंदर फेंका ग्रेनेड
सीसीटीवी की जांच में सामने आया कि ई-रिक्शा से आए आरोपी ने पूर्व मंत्री के घर के अंदर ग्रेनेड फेंका। धमाके की वजह से पूर्व मंत्री के घर के अंदर काफी नुकसान भी हुआ है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के मुताबिक, रात करीब एक बजे हमें विस्फोट की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
बीजेपी नेता ने सुनी गड़गड़ाहट की आवाज
बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया का कहना है कि उन्होंने गड़गड़ाहट की आवाज सुनी। उस समय मैं सो रहा था। बाद में मुझे जानकारी दी गई कि यहां विस्फोट हुआ है। फिर गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा गया। सीसीटीवी जांच में पता चला कि एक शख्स ई-रिक्शा से उतरा और उसने हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकालकर पूर्व मंत्री के घर में फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूर्व कैबिनेट मंत्री को सरकार की तरफ से 4 गनमैन अलॉट किए गए हैं। कालिया का घर शहर के बीचों-बीच है और पुलिस स्टेशन भी सिर्फ एक मिनट की दूरी पर स्थित है। नगर निगम का दफ्तर भी सामने है।
पटियाला की घटना से जोड़ने की कोशिश
जालंधर की घटना से पहले एक और धमाका पटियाला की बादशाहपुर पुलिस चौकी में हुआ था। हालांकि वहां किसी की जान नहीं गई थी, लेकिन घटना का समय और तरीका इस ओर इशारा करता है कि यह सब एक ही साजिश का हिस्सा हो सकता है। पटियाला मामले में पुलिस ने ग्रेनेड हमले से इनकार किया था।
क्या हमले की पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कनेक्शन?
इस हमले के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे खालिस्तानी आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। इस संगठन के एक सदस्य हैप्पी सिंह पासिया का नाम इस जांच में सामने आ रहा है। पासिया अमेरिका में छिपा हुआ बताया जा रहा है और वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर साजिश रचता है।
BKI ने नवम्बर में शुरू की थी ऐसी घटनाएं
हैप्पी सिंह पासिया और BKI प्रमुख हरविंदर सिंह रिंडा ने मिलकर पिछले कुछ महीनों में हथगोले फेंकने की घटनाएं शुरू की थीं। इनका नेटवर्क पंजाब के युवाओं को निशाना बनाकर उन्हें कट्टरपंथी बनाता है। सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए यह गिरोह युवाओं को प्रभावित करता है और उन्हें विदेश में नौकरी और मोटी रकम का लालच देकर आतंकी गतिविधियों में शामिल करता है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।