राष्ट्रपति शासन की धमकी पर पंजाब के CM भगवंत मान का जवाब, बोले-क्या यूपी के गवर्नर की मजाल है कि योगी से कुछ पूछ ले

Published : Aug 26, 2023, 07:17 PM IST
Bhagwant Mann

सार

भगवंत मान ने कहा कि मैं गवर्नर को कहना चाहता हूं कि पंजाबियों के जज्बात और सब्र का इम्तिहान न लें।

CM Bhagwant Mann reply to Governor BL Purohit: गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के पंजाब में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की धमकी पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जवाब दिया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्यपाल को अगर लगता है कि उनकी चिट्ठी के बाद सीएम की कुर्सी छीन जाने के डर से मैं समझौता कर लूंगा तो उनको जान लेना चाहिए कि मैं कोई समझौता नहीं करने जा रहा। गवर्नर की चिट्ठी में पॉवर के लिए भूख दिख रही है। ऊपर से चिट्ठी लिखवाकर और खुद साइन कर भेज रहे हैं। लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं है।

दरअसल, गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने राज्य सरकार पर कुछ जानकारियां न देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को कड़ा पत्र लिखा था। अपने पत्र में राज्यपाल ने लिखा था कि राज्यपाल द्वारा मांगी गई जानकारियों को न देना संवैधानिक सिस्टम का उल्लंघन है। वह राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते हैं। पढ़िए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने क्या लिखा...

क्या कहा है भगवंत मान ने?

भगवंत मान ने कहा कि मैं गवर्नर को कहना चाहता हूं कि पंजाबियों के जज्बात और सब्र का इम्तिहान न लें। गवर्नर ने कहा कि वे नागपुर के हैं। जब वे हैं ही नागपुर के तो मैं और क्या कहूंगा? मैं गवर्नर को कहूंगा कि वे राजस्थान के हैं। बाद में नागपुर गए थे। मैं कहूंगा कि राजस्थान में चुनाव हैं। गवर्नर वहां मुख्यमंत्री का चेहरा बनकर BJP से चुनाव लड़ें। फिर वहां ऑर्डर देते रहें। मान ने कहा कि मैं गवर्नर को सभी चिट्‌ठयों का जवाब दूंगा, लेकिन ऐसा कहना कि मैं सरकार गिरा दूंगा, यह गैर संवैधानिक बात हैं। बंगाल और दिल्ली में भी यही हो रहा है। तमिलनाडु और तेलंगाना वाले भी तंग हैं। यह बीजेपी का एजेंडा है। अगर आप नहीं जीते तो लोगों को खरीदो, अगर ना हो सके तो ऑर्डिनेंस ले आओ। शक्तियां छीन नहीं सकते तो चिट्‌ठयां निकलवा लो। मैं गवर्नर को याद करा दूं कि वे साथ सटे राज्य हरियाणा के गवर्नर से पूछें कि उन्होंने खट्‌टर को कोई नोटिस भेजा? नूंह में क्या कुछ हुआ? जहां 2 समुदायों में लड़ाई हुई। गाड़ियां फूंक दीं। कर्फ्यू लगाना पड़ा। अभी भी तनाव बना हुआ है। हरियाणा के गवर्नर ने कोई लेटर लिखा क्या? ऐसा नहीं क्योंकि वहां सरकार केंद्र में सरकार वालों की है।

क्या यूपी के गवर्नर की मजाल है कि योगी से पूछे?

भगवंत मान ने कहा कि यहां लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे हो, मणिपुर में क्या हुआ? वहां क्या संविधान लागू नहीं होता? पंजाब में संविधान की दुहाई दे रहे हो। उत्तर प्रदेश में सरेआम गोली मार दी जाती है। यूपी के गवर्नर की मजाल है कि योगी को नोटिस निकालकर पूछ लें कि लॉ एंड ऑर्डर कैसा है?

यह भी पढ़ें:

ISRO का एक और बिग अपडेटः प्रज्ञान रोवर ने भेजा चंद्रमा की सतह का सबसे लेटेस्ट VIDEO

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन