
Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery: पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी 2025 का रिजल्ट पंजाब सरकार ने शुक्रवार 31 अक्टूबर की रात 8 बजे जारी कर दिया। पंजाब सरकार ने इसके लिए खासतौर पर एक वेबसाइट बनाई है। आप चाहें तो इसके रिजल्ट ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabstatelotteries.gov.in पर जाएं।
- अब यहां आप “Search Lottery Result” पर क्लिक करें।
- वेबसाइट पर मेन मेन्यू में “Search Lottery Result” का लिंक ढूंढें। यह होमपेज पर नीचे दिखाई देता है।
- इसके बाद सही ड्रॉ और स्कीम चुनें। ड्रॉपडाउन/लिस्ट में से “Dear Diwali Bumper 2025” (या ड्रॉ डेट 31 Oct 2025) सिलेक्ट करें।
- अब अपना टिकट नंबर मिलाएं। इसके लिए मांगी गई सारी डिटेल भरें और इसके बाद टिकट नंबर सबमिट कर अपना रिजल्ट चेक करें।
- यदि आपका नंबर लकी ड्रॉ के रिजल्ट में है, तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लें। बाद में लॉटरी क्लेम के वक्त ऑरिजिनिल टिकट भी दिखाना जरूरी है।
बता दें कि लॉटरी जीतने वाले सभी विनर्स को 30 दिनों के अंदर ही अपने टिकट के साथ दावा पेश करना होगा। इस लॉटरी में लोगों के पास सिर्फ 500 रुपये का टिकट खरीदकर 1000 रुपये से लेकर 11 करोड़ रुपये तक के प्राइज जीतने का मौका है। लॉटरी के एक लकी विनर को फर्स्ट प्राइज के तौर पर 11 करोड़ रुपये जीतने का मौका है। लकी ड्रॉ के बाद अपना टिकट संभाल कर रखें और पंजाब स्टेट लॉटरी डायरेक्टोरेट, चंडीगढ़ में जाकर अपना दावा पेश करें। ध्यान रहे कि आपको जीती गई राशि पर नियमों के मुताबिक टैक्स चुकाना होगा।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।