
पंजाब इस वक्त सबसे बुरे संकट से गुजर रहा है। अमृतसर से लेकर पठानकोठ और लुधियाना से जलंधर तक जलप्रलय आया हुआ है। प्रदेश के करीब सभी 23 जिलों में बाढ़ आ गई है, शहर हो या गांव हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1,655 गांव और 3.55 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं। लोगों का कहना है कि पंजाब में 1988 के बाद की सबसे भयानक बाढ़ आई है, यानि 37 साल बाद इतने बुरे हालात हैं। आलम यह है कि बाढ़ के कारण पंजाब में 1.48 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खड़ी फसलें तबाह हो चुकी हैं।
बाढ़ की तबाही का यह वीडियो पंजाब के सम्मोवाल गांव का है। जहां एक हार्ट अटैक मरीज महिला अपने पति और बेटी के साथ फंस गई। आलम यह था कि नाव से घर तक पहुंचने में असमर्थ होने के कारण, खड़गा सैपर्स ने बाढ़ के पानी का सामना पैदल ही करना पड़ा। महिला को सेना के जवानों ने उसके बिस्तर सहित बेड को उठाकर 300 मीटर दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिर उसे इलाज के लिए अमृतसर ले जाया गया। पंजाब में एक पहली घटना नहीं है, ऐसी कई वीडियो और तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर आप अंदाज लगा सकते हैं कि पंजाब में यह बहुत बड़ी त्रासदी है।
बाढ़ के बढ़ते खतरे के बीज पंजाब सरकार ने लोगों से अपील की है कि इस वक्त हम बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। इसलिए सभी प्रदेशवासी संकट के समत हिम्मत बनाकर रखें, सरकार आपको हर संभव मदद कर रही है। वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा-घरों से बाहर नहीं निकलें, जिनके घर के आसपास पानी आ रहा है वह सुरिक्षित जगह पर पहुंचे। बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा मिलेगा वह चिंता नहीं करें। साथ ही सीएम भगवंत मान ने कहा-जब भी देश संकट में आया, पंजाब ने साथ दिया, आज पंजाब संकट में है, देश को हमारे साथ खड़ा होना चाहिए।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।