Gangster Vs Gangster: बिश्नोई के गुरु की मां को किस गैंग ने मारी गोली, क्या गैंगवार में अब परिवार हैं निशाने पर?

Published : Jun 27, 2025, 10:05 AM ISTUpdated : Jun 27, 2025, 10:06 AM IST
Jaggu Bhagwanpuria

सार

पंजाब के बटाला में बाइक सवारों ने गोलियों से भून दी लॉरेंस बिश्नोई के गुरु जग्गू भगवानपुरिया की मां! बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, गैंगवार ने पार की सारी हदें, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात।

Deadly Gang Rivalry in Punjab: पंजाब में गैंगवार एक नए मोड़ पर आ पहुंची है, जहां अब दुश्मनी केवल गैंगस्टरों तक सीमित नहीं रही। पहली बार किसी गैंग ने सीधे तौर पर विरोधी गैंग के सदस्य की मां को गोलियों का निशाना बनाया है। यह सनसनीखेज वारदात गुरुवार को बटाला के सिविल लाइंस इलाके में हुई, जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके साथ मौजूद व्यक्ति करणवीर सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मौके पर ही करणवीर की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, पुलिस साजिश की तह में जुटी

इस क्रूर हत्याकांड की जिम्मेदारी खुद को बंबीहा गैंग कहने वाले एक सोशल मीडिया पेज ने ली है। बंबीहा और बिश्नोई गैंग के बीच पुरानी रंजिश किसी से छिपी नहीं है, लेकिन इस बार दुश्मनी की आग मासूम परिजनों तक पहुंच गई, जिसने पूरे पंजाब को हिला दिया है। बटाला के डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

 

कौन है जग्गू भगवानपुरिया? बिश्नोई का गुरु, तस्करी का मास्टरमाइंड

जग्गू भगवानपुरिया कोई आम अपराधी नहीं है। वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुरु रहा है। एनसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, भगवानपुरिया जेल में रहते हुए भी सीमा पार ड्रग्स तस्करी को अंजाम देता रहा है। उस पर NDPS एक्ट के तहत दर्ज कई मामले, हेरोइन, अफीम और हथियारों की तस्करी से जुड़े हुए हैं:

  • 1.6 किलो हेरोइन की जब्ती (2023)
  • 4 और 8 किलो हेरोइन के दो बड़े मामले (2015)
  • अवैध हथियारों की खेप: पिस्तौल, जिंदा कारतूस
  • ड्रग्स की 9.6 किलो तक की अलग-अलग खेपें
  • मार्च 2024 में, उसे सतर्कता कारणों से पंजाब की जेल से असम की सिलचर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।

CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात, साजिश के तार जल्द उजागर होने की उम्मीद

हमले के ठीक बाद पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं जिनमें हमलावरों की हरकतें कैद हुई हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच इस दिशा में जा रही है कि क्या यह हमला किसी पुराने बदले का हिस्सा था या बंबीहा गैंग का शक्ति प्रदर्शन?

सवाल खड़े करता गैंगवार का यह नया चेहरा

इस घटना ने पंजाब में बढ़ते गैंग कल्चर और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब गैंगस्टरों की निजी दुश्मनियां अब उनके घर तक पहुंचने लगी हैं, तब आम लोगों की सुरक्षा पर भी खतरा गहराता जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अब इस नई गैंग रणनीति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान