
Deadly Gang Rivalry in Punjab: पंजाब में गैंगवार एक नए मोड़ पर आ पहुंची है, जहां अब दुश्मनी केवल गैंगस्टरों तक सीमित नहीं रही। पहली बार किसी गैंग ने सीधे तौर पर विरोधी गैंग के सदस्य की मां को गोलियों का निशाना बनाया है। यह सनसनीखेज वारदात गुरुवार को बटाला के सिविल लाइंस इलाके में हुई, जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके साथ मौजूद व्यक्ति करणवीर सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मौके पर ही करणवीर की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इस क्रूर हत्याकांड की जिम्मेदारी खुद को बंबीहा गैंग कहने वाले एक सोशल मीडिया पेज ने ली है। बंबीहा और बिश्नोई गैंग के बीच पुरानी रंजिश किसी से छिपी नहीं है, लेकिन इस बार दुश्मनी की आग मासूम परिजनों तक पहुंच गई, जिसने पूरे पंजाब को हिला दिया है। बटाला के डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जग्गू भगवानपुरिया कोई आम अपराधी नहीं है। वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुरु रहा है। एनसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, भगवानपुरिया जेल में रहते हुए भी सीमा पार ड्रग्स तस्करी को अंजाम देता रहा है। उस पर NDPS एक्ट के तहत दर्ज कई मामले, हेरोइन, अफीम और हथियारों की तस्करी से जुड़े हुए हैं:
हमले के ठीक बाद पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं जिनमें हमलावरों की हरकतें कैद हुई हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच इस दिशा में जा रही है कि क्या यह हमला किसी पुराने बदले का हिस्सा था या बंबीहा गैंग का शक्ति प्रदर्शन?
इस घटना ने पंजाब में बढ़ते गैंग कल्चर और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब गैंगस्टरों की निजी दुश्मनियां अब उनके घर तक पहुंचने लगी हैं, तब आम लोगों की सुरक्षा पर भी खतरा गहराता जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अब इस नई गैंग रणनीति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।