
पंजाब के मुक्तसर जिले में गुरुवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिंघेवाला-फतूहीवाला गांव के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके में 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि करीब 27 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर हालत में बठिंडा एम्स रेफर किया गया है।
रात करीब 12:30 बजे हुए इस विस्फोट ने फैक्ट्री की दोनों मंजिलों को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर दिया। धमाके की आवाजें कई किलोमीटर तक सुनाई दीं। घटनास्थल से कार्सेर कंपनी के पटाखे और हरियाणा नंबर की एक गाड़ी भी बरामद की गई है।
फैक्ट्री में पटाखे बनाने का कार्य यूपी के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार की देखरेख में हो रहा था। हादसे के बाद से वह फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
एक कारीगर अरुण सक्सेना ने बताया कि वह फैक्ट्री के बाहर खुले में सो रहे थे। अचानक तेज धमाका हुआ और सब कुछ मलबे में तब्दील हो गया। कई मजदूर बुरी तरह झुलस गए, चीख-पुकार मच गई।
यहां दो शिफ्टों में लगभग 40 मजदूर काम करते थे, जिनमें अधिकांश यूपी और बिहार के थे। कुछ परिवारों सहित फैक्ट्री परिसर में ही रहते थे। विस्फोट के वक्त कई लोग अंदर सो रहे थे।
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपी मनमीत सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस फोर्स राहत कार्य में लगी हुई है और मलबा हटाने के लिए हाइड्रो मशीनों का सहारा लिया जा रहा है।
पुलिस एसएसपी ने पुष्टि की है कि अब तक 4 लोगों की मौत और 27 घायल सामने आए हैं। घटनास्थल से 3 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। प्रारंभिक जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।