स्नो शूज लौटाने पर पंजाब के पर्यटकों ने चाकू से किया हमला, भरे बाजार में हंगामा

शिमला के कुफरी से जुड़ा एक गहरा मामला सामने आया है। शिमला के कुफरी में दुकानदारों और पंजाब से आए पर्यटकों के बीच जमकर हंगामा होता हुआ दिखाई दिया। मारपीट की वारदात में पर्यटकों द्वारा कथित तौर पर चाकू से हमला करने की बात सामने आई है।

नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त लगातार अपराध के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। शिमला के कुफरी से जुड़ा एक गहरा मामला सामने आया है। शिमला के कुफरी में दुकानदारों और पंजाब से आए पर्यटकों के बीच जमकर हंगामा होता हुआ दिखाई दिया। मारपीट की वारदात में पर्यटकों द्वारा कथित तौर पर चाकू से हमला करने की बात सामने आई है। इस हमले के चलते दो दुकानदार घायल हो गए हैं, जिन्हें आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है। घायल दुकानदारं की पहचान शेखर और जगदीश के तौर पर हुई है। ये दोनों मुंडाघाट के रहने वाले हैं। इस मामले में पंजाब के चार पर्यटक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है।

कुफरी में पंजाब के पर्यटकों ने दुकानदारों से किराए पर स्नो शूज लिए थे। जब दुकानदार ने उन्हें लौटाने को कहा तो उन्होंने बहसबाजी शुरू कर दी। बहस जल्दी ही लड़ाई में पड़ गई। मारपीट भी बुरी तरह से हो गई। लड़ाई के दौरान अचानक पर्यटकों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही जांच भी शुरू की गई। पुलिस ने चारों आरोपित पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उनसे पूछताछ की गई। शुरुआती जांच में पता चला कि पर्यटक शिमला में घूमने के लिए आए थे। इस लड़ाई-झगड़े में घायल हुए शेखर और जगदीश को तुरंत ही आईजीएमसी हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया, जहां उनका इलाज फिलहाल चालू है। राहत की बात ये है कि फिलहाल वो दोनों खतरे से बाहर हैं।

Latest Videos

11 कत्लों की ऐसी खुली गुत्थी

वहीं, पंजाब के कुछ क्षेत्रों में पिछले 14 महीनों में 11 कत्ल हुए थे, जिसने पंजाब पुलिस की नाक में दम कर दिया था। अब इन 11 कत्लों की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने महज एक मोबाइल फोन और नारंगी रंग के गमछे के साथ इस गुत्थी को सुलझाने का काम किया है। इस मामले में पुलिस ने राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार कर लिया है। अगस्त के महीने में रोपड़ के रहने वाले मनिंदर सिंह की हत्या को अंजाम दिया गया था। मनिंदर के लापता होने के बाद उनके भाई ने जांच शुरू की और फिर उसकी नजर एक संदिग्ध चीज पर गई। अंधेरे का फायदा उठाकर वो शख्स फरार हो गया। पुलिस ने जब मनिंदर का गायब मोबाइल ट्रैक करना शुरू किया तो फोन जम्मू के सांबा में एक दुकानदार के पास बरामद हुआ। एक ढाबे पर से दुकानदर ने उसे 500 रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ें-

महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

दल्लेवाल की हालत खराब, अरविंद केजरीवाल के इस नेता ने बढ़ाया मदद का हाथ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ