YouTube की आड़ में जासूसी! जानिए कैसे ‘जान महल’ चैनल बना पाकिस्तान के लिए खुफिया हथियार?

Published : Jun 04, 2025, 12:47 PM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 12:48 PM IST
Punjab YouTuber spy case

सार

पंजाबी YouTuber जसबीर सिंह, जो 'जान महल' चैनल से चर्चा में था, अचानक पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क से जुड़ा निकला! वो पाक सेना के अफसरों से मिल चुका है, फोन में संदिग्ध नंबर, ज्योति मल्होत्रा से भी गहरा कनेक्शन… लेकिन असली साज़िश क्या है?

Punjab YouTuber spy case: पंजाब के रूपनगर जिले से जुड़े यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जसबीर का यूट्यूब चैनल ‘जान महल’ हजारों सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय हो रहा था, लेकिन उसके देश विरोधी मंसूबों ने पुलिस को अलर्ट कर दिया।

SSOC मोहाली की कार्रवाई से हुआ बड़ा खुलासा

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) मोहाली ने actionable खुफिया जानकारी के आधार पर जसबीर सिंह की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की थी। जाँच में सामने आया कि वह पाकिस्तान से संचालित कई संदिग्ध हैंडलर्स के संपर्क में था और गुप्त सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा था।

पाकिस्तान दिवस पर दिल्ली के कार्यक्रम में हुआ था शामिल

जाँच में पता चला कि जसबीर पाकिस्तान के एक हैंडलर ‘दानिश’ के निमंत्रण पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान दिवस समारोह में शामिल हुआ था। वहां उसने पाकिस्तानी आर्मी अधिकारियों और कुछ व्लॉगर्स से भी मुलाकात की थी।

फोन से मिले पाकिस्तानी नंबर, 3 बार कर चुका है पाकिस्तान यात्रा

पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि जसबीर साल 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ से पाकिस्तान के कई नंबर बरामद हुए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।

ज्योति मल्होत्रा से है कनेक्शन, मिटा दिए थे सबूत

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा से भी जसबीर का संपर्क सामने आया है। बताया जा रहा है कि ज्योति की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने पाकिस्तान से अपने संपर्कों के सबूत मिटाने की कोशिश की थी।

गिरफ्तारी के बाद दर्ज हुई FIR, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

एसएसओसी ने मोहाली थाने में FIR दर्ज की है और जासूसी-आतंक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और मिलिट्री इंटेलिजेंस को भी जांच में शामिल किया गया है।

ज्योति मल्होत्रा पर भी जासूसी का आरोप, कई देशों की यात्रा

हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं। वह “Travel with JO” चैनल चलाती थीं और पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश समेत कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं। वह भी 'दानिश' नाम के पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी।

DGP गौरव यादव का बयान: देश विरोधी नेटवर्क को करेंगे ध्वस्त

पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने कहा है कि पंजाब पुलिस राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जासूसी नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति की पहचान की जाएगी और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।

क्या ये सिर्फ दो यूट्यूबर्स की कहानी है, या बड़ा नेटवर्क?

जसबीर सिंह और ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारियों से सामने आया है कि पाकिस्तान भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिए जासूसी का नया नेटवर्क खड़ा कर रहा है। क्या इसके पीछे और भी चेहरे हैं? जांच अब इस रहस्य की परतें खोलने में जुट गई है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन