Sonu Sood Punjab Floods: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पंजाब की बाढ़ में मसीहा बनकर सामने आए। नाव से गांवों में पहुंचे, किसानों का हाल जाना और कहा कि हमें रोटी का कर्ज चुकाना है। लॉकडाउन से लेकर बाढ़ तक सोनू सूद हमेशा मददगार हीरो साबित हुए।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़े दिखे। पंजाब की बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर उन्होंने गांव-गांव घूमकर हाल जाना और लोगों के बीच बैठकर उनका दर्द साझा किया। सोनू सूद ने कहा कि इस बार हमें किसानों की रोटी का कर्ज चुकाना है।
26
नाव पर सवार होकर पहुंचे सोनू सूद बाढ़ प्रभावित गांव
जब हालात बिगड़े और सड़कें जलमग्न हुईं, तब सोनू सूद नाव पर सवार होकर बाढ़ग्रस्त गांवों तक पहुंचे। लोगों ने उन्हें अपने घर बुलाया, चाय और दूध पिलाने की पेशकश की। इस दौरान सोनू ने कहा कि जो किसान पूरे देश को रोटी खिलाता है, आज उसे हमारी जरूरत है।
36
किसानों की पीड़ा समझते हुए भावुक हुए सोनू सूद
दौरे के दौरान सोनू सूद ने किसानों की बर्बाद फसलें देखीं। उन्होंने कहा कि पानी तो कम हो जाएगा लेकिन किसानों की तकलीफ और जिम्मेदारियाँ और बढ़ेंगी। इसलिए हमें मिलकर इन किसानों को वापस खड़ा करना होगा। उनकी आवाज में दर्द और उम्मीद दोनों झलक रही थी।
सोनू सूद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बाढ़ प्रभावित गांवों का एक वीडियो साझा किया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा – “मेरा पंजाब”। इस वीडियो में वे लोगों से बातचीत करते नजर आए। इसे देखकर फैन्स ने भी उनकी सराहना की और उन्हें असली हीरो बताया।
56
कोरोना महामारी में भी बने थे लोगों के मसीहा
यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद मददगार बने हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब हजारों मजदूर शहरों में फंसे थे, तब सोनू ने उनकी घर वापसी कराई थी। उसी समय से उन्हें जनता ने “रियल हीरो” और “मसीहा” का खिताब दिया। पंजाब की बाढ़ में भी वे सबसे आगे निकले।
66
फिल्मों में खलनायक, असल जिंदगी में हीरो सोनू सूद
फिल्मी पर्दे पर सोनू सूद ने दबंग जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर वाहवाही लूटी, लेकिन असल जिंदगी में वे असली हीरो बनकर सामने आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म फतेह का निर्देशन भी किया। पर उनके लिए असली पहचान इंसानियत की सेवा ही है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।