रात के अंधेरे का पाकिस्तान ने उठाया फायदाः बॉर्डर पार कर भेजा ड्रोन, लेकिन BSF ने कर दी सारी कोशिश नाकाम

पंजाब के बॉर्डर इलाके में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई। लेकिन बीएसएफ ने उनकी सभी कोशिशों को नाकाम करते हुए ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। शनिवार सुबह बीएसएफ ने तरनतारन के एक खेत से बरामद किया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 24, 2023 10:34 AM IST

तरनतारन (tarantaran News). भारत में नशे का व्यापार करने वाले तस्करों के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान से अवैध तरीके ड्रग्स सप्लाई किया जाता है। नशे के ये तस्कर बॉर्डर पार अपना सामान भेजने के लिए ड्रोन की सहायता लेते है। ऐसी ही एक कोशिश पंजाब में शुक्रवार की रात पाकिस्तानी तस्करों द्वारा की गई जिसे बीएसएफ के जवानों ने फेल कर दिया। जवानों ने बॉर्डर एरिया पर एक ड्रोन को मार गिराया। मामला तरनतारन शहर के बॉर्डर गांव लखना की है। बीएसएफ और पुलिस आसपास के इलाके में संदिग्ध वस्तुओं की तलाश कर रही है।

तरनतारन में बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया ड्रोन

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान से बॉर्डर एरिया पर शुक्रवार की रात सुरक्षाबल के जवान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध गतिविधि समझ आई और एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। आवाज को सुनते ही जवान अलर्ट हो गए और तुरंत फायरिंग कर दी। फायरिंग से ड्रोन डेमेज होकर गिर गया। बीएसएफ के जवानों से उसकी रातभर तलाश करती रही। हालांकि उन्हें शनिवार सुबह ड्रोन डेमेज हालत में लखना गांव के खेत में बरामद कर लिया। यह ड्रोन क्वाडकॉप्टर माडल का DJI matrice 300RTK था। ड्रोन डैमेज होकर उसके टुकड़े खेत में बिखर गए। बीएसएफ ने इलाके को सील कर ड्रोन से भेजी गई संदिग्ध वस्तुओं को रिकवर करने की तलाश शुरू कर दी।

BSF कराएगी ड्रोन की जांच

सुरक्षाबलों की टीम ने डैमेज ड्रोन को बरामद करने के बाद उसको सुरक्षित रखने के साथ फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। ताकि उनके फ्लाइंग लोकेशन की जांच की जा सकी। हालांकि पंजाब में ड्रोन की मदद से नशे की खेप भेजने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी फाजिल्का में भी बॉर्डर इलाके में ड्रोन को मार गिराया था। इस ड्रोन से तस्करी के 2 किलो हेरोइन को बरामद किया गया। इसकी कीमत करोड़ों में थी।

इसे भी पढ़ें- आखिर कब सुधरेगा पाकिस्तान...दुनिया के देश जहां ड्रोन से कर रहे खाना, दवाइयां और डाक सप्लाई, वह कर रहा नापाक हरकत

Share this article
click me!