ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

लुधियाना में शेरपुर पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई।

लुधियाना(Punjab). लुधियाना में शेरपुर पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। ट्रेन के ड्राइवर ने ढंडारी स्टेशन पर मैसेज करके हादसे की सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी ने आकर मामले की जांच और मृतकों की शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान नवांशहर निवासी लवप्रीत सिंह (27), अमृतसर निवासी सुखमन (19) और होशियारपुर निवासी रवि कुमार (27) के रूप में हुई, जो ट्रांसपोर्ट नगर के पास ट्रक रिपेयर करने का काम करते थे। यह हादसा पटरी पार करते समय हुआ।

Latest Videos

ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे तीनों दोस्त

बताया जा रहा है कि तीनों युवक गहरे दोस्त थे और एक ही जगह पर ट्रक रिपेयर का काम करते थे। वह ढाबे से खाना खाने के बाद वापस लौट रहे थे कि रास्ते में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया और मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर मृतकों के परिजन लुधियाना पहुंच गए। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग