मेरठः घर से एक-एक कर निकली पांच लाशें, क्या है पूरा मामला?

Published : Jan 10, 2025, 07:53 AM ISTUpdated : Jan 10, 2025, 09:20 AM IST
meerut

सार

मेरठ के लिसाड़ीगेट में एक घर से पांच लोगों की लाशें मिलीं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में दंपति और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक घर से पांच लाशे निकलने के बाद एक कस्बा खौफ के साये में है। ये सनसनीखेज वारदात लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र के सोहेल गार्डन इलाके की है। यहां एक घर में दंपति के अलावा तीन बच्चों की लाशें मिली हैं। ये लाशें घर में रखे बेड के अंदर छिपाई गई थीं। घटना की जानकारी मिलते ही भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एक-एक करके लाशों को निकाला गया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।

एक ही घर से मिली पांच लाशें

एक ही घर से पांच लाशे मिलने की खबर फैलते ही घर के पास भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों का नाम पति मोइन ,पत्नी आसमां और तीन बच्चे अफशा(4 साल ) , अजीज़ा ( 4 साल) और अदीबा (1 साल ) हैं। मृतक मोईन मिस्त्री का काम करता था । पुलिस को एक साल के बच्चे की लाश बोरी में मिली है। उसकी भी हत्या करके बॉक्स में छिपाई गई थी। मोईन के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनके भाई का परिवार बुधवार से दिख नहीं रहा था। गुरुवार रात जब नईम के घर की तलाशी ली गई तो पांचें लाशे घर से मिलीं।

पुलिस ने नहीं दिया कोई बयान

इस घटना के बाद से जहां इलाके में खौफ का माहौल है वहीं पुलिस के सामने घटना के सच तक पहुंचने की चुनौती है। इस पूरे परिवार की हत्या किसने और क्यों की ये सबसे बड़ा सवाल है। पुलिस जब घर पर पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा था। क्या लूट के इरादे से हत्या हुई? हालांकि, घटना के बाद से पुलिस ने अभी कोई बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह: पुनर्विचार याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा पूर्व का फैसला सही

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर