
बरेली। बरेली की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इनकम टैक्स अफसर के घर में घुसकर डकैती और तीन लोगों की हत्या करने के मामले में फैसला सुनाते हुआ 8 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। मामले में एक और आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। 10 साल पहले ही हुई वारदात पर कोर्ट ने निर्णय दिया है।
आयकर अफसर की मां,भाई और भाभी की हत्या मामला
करीब 10 साल पहले 20 अप्रैल 2014 में जिले के सुरेश नगर इलाके में इनकम टैक्स अफसर के घर में घुसकर बदमाशों ने डकैती की थी। इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने घर में मौजूद आयकर अफसर की मां, भाई और भाभी को भी जान से मार दिया था। स्पेशल फास्ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने छैमार हसीन गैंग के 9 लोगों को सजा सुनाई। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पढ़ें ज्ञानवापी मामले पर तौकीर रजा के जेल भरो कॉल के बाद बरेली में तनाव, 1000 पुलिस के जवान तैनात
भीख मांगने के बहाने की रेकी
ट्रिपल मर्डर केस में पति-पत्नी और मां की हत्या करने वाले आरोपियों ने डकैती के लिए बाकायदा रेकी की थी। भीख मांगने के दौरान दो महिलाएं घर की रेकी किया करती थीं। इन दोनों महिलाओं की पड़ोसियों ने पहचान भी की थी। पड़ोसियों ने बताया था कि आरोपी दोनों महिलाएं अक्सर इलाके में भीख मांगने के लिए घरों आया करती थीं। ऐसे में वे घर के बारे में सारी खबर रखती रही होंगी।
आयकर विभाग में निरीक्षक हैं रविकांत
बरेली निवासी रविकांत मिश्र आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वह घटना के दो दिन पहले अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद जब उन्होंने परिजनों से संपर्क किया तो फोन नहीं उठा। बाद में उन्हें भाई-भाभी और मां की हत्या की जानकारी हुई। घटना के बारे में बताया जा रहा है दरवाजा बंद होने पर आरोपी गलियारे की ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हुए थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।