
Agra Bhagwat Katha Controversy: आगरा के शमसाबाद इलाके के गांव खेड़ा में योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट की ओर से श्रीमद भागवत कथा (Agra Bhagwat Katha) चल रही है। इस दौरान कथावाचिका बाल विदुषी लक्ष्मी (Katha Vachika Lakshmi) ने मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। उन्होंने कहा कि हर गांव में बोर्ड लगना चाहिए जिसमें लिखा हो – “हमारे गांव में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है।”
बाल विदुषी लक्ष्मी ने यह भी कहा कि मुसलमान व्यापार में हिंदू देवी-देवताओं के नाम का इस्तेमाल करते हैं और खाने-पीने की चीजों में अशुद्धता डालकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
लक्ष्मी के मुताबिक यह कदम हिंदू समाज की सुरक्षा और धर्म की रक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने आर्थिक बहिष्कार का भी आह्वान किया और कहा कि मुसलमानों से कुछ भी न खरीदें। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है।
कुछ लोग इसे धार्मिक आयोजन का हिस्सा मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाला कदम बता रहे हैं। उनके इस बयान के बाद आगरा में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इसका असर स्थानीय माहौल पर पड़ेगा।
योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने बताया कि कथा का उद्देश्य हिंदू धर्म को जागरूक करना और सनातन धर्म को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि जिहाद फैलाने वालों के लिए अलग कानून बनाया जाना चाहिए। यह आयोजन सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का हिस्सा है।
इस कार्यक्रम में देश के कई अखाड़ों के महामंडेश्वर, अधिवक्ता नाजिया इलाही और आस्था मां शामिल होंगी। नाजिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें वह हर-हर महादेव के नारे के बाद आगरा आने और इस्लाम धर्म की कुरीतियों पर विचार साझा करने की बात कर रही हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।