Shocking Family Drama: शादी के 3 महीने बाद ही लिपिस्टिक ने कर दिया कपल में घमासान

Published : Oct 17, 2023, 11:16 AM ISTUpdated : Oct 17, 2023, 11:17 AM IST
 Shocking family drama and wedding night story

सार

उत्तर प्रदेश के आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में अजीबो-गरीब केस आ रहे हैं। एक मामले में रात को पत्नी ने जो लिपिस्टिक लगाई थी, वो सुबह पति को छूटी दिखी। बस, फिर क्या था, कपल में ऐसी कलह मची कि मामला परिवार परामर्श तक जा पहुंचा।

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में अजीबो-गरीब केस आ रहे हैं। पति-पत्नी विचित्र और मामूली बातों पर झगड़ा कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ मामले चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक मामले में रात को पत्नी ने जो लिपिस्टिक लगाई थी, वो सुबह पति को छूटी दिखी। बस, फिर क्या था, कपल में ऐसी कलह मची कि मामला परिवार परामर्श तक जा पहुंचा।

परिवार परामर्श केंद्र, आगरा फैमिली ड्रामा

हुआ यूं कि शादी के तीन महीने तक कपल में सब बढ़िया चला। फिर एक दिन कलह मच गई। रात को पत्नी ने लिपिस्टक लगाई थी। सुबह पति ने देखा कि लिपिस्टिक मिट गई थी। इससे गुस्सा होकर पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया। मामला इतना बिगड़ा कि केस परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। काउंसलर ने कपल में सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन पत्नी अब पति के साथ रहने को ही तैयार नहीं है। 16 अक्टूबर को हुई काउंसिलिंग के बाद कपल को अगली तारीख पर फिर बुलाया गया है।

काउंसलिंग के दौरान पति ने लिखकर दिया कि आगे से वो झगड़ा नहीं करेगा, साथ ही 2,000 रुपये प्रतिमाह खर्च भी देगा, मगर पत्नी सुलह करने को राजी नहीं हुई।

अजीबो-गरीब फैमिली ड्रामा

1. परिवार परामर्श केंद्र में एक अन्य हाई प्रोफाइल मामले में युवती ने अपने दिल्ली निवासी पति पर शादी के बाद सम्बंध न बनाने और ससुराल वालों द्वारा बेटे का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

2. एक अन्य मामले में 2 बच्चों के पिता पर पत्नी ने चाची से फिजिकल रिलेशन होने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। महिला का आरोप है कि पति ने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया। यह मामला थाने में ट्रांसफर किया गया है। यमुना पुलिस ने पति और ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, थाना शाहगंज के तेलीपाडा निवासी महिला की शादी टेढ़ी बगिया के रहने वाले युवक से हुई थी। कपल प्रकाश नगर में किराए पर रहता है।

यह भी पढ़ें

दो शादियां करके भी महिला को नहीं जंचे पति, बोली-किस्मत खराब निकली

सोनभद्र लव सेक्स और मर्डर: बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी बहू, एक दिन ससुर ने पकड़ लिया

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर