
Agra metro : ताजनगरी में मेट्रो परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है। आगरा मेट्रो के पहले और दूसरे कॉरिडोर का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है, और अब इसमें एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आगरा कॉलेज स्टेशन को जंक्शन बनाया जाएगा, जिससे मेट्रो यात्रियों और एसएन मेडिकल कॉलेज आने-जाने वाले मरीजों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
इस जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज (FOB) और भूमिगत मार्ग भी बनाया जा रहा है, जिससे राहगीरों को सुगम आवाजाही का लाभ मिलेगा। भूमिगत मार्ग रोड के दोनों ओर खुलेगा, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचने में आसानी होगी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा और दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनाया जा रहा है। दूसरे कॉरिडोर को एलिवेटेड रखा गया है, और इसमें आगरा कॉलेज स्टेशन को जंक्शन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
एसएन मेडिकल कॉलेज में रोज़ाना 4,000-5,000 मरीज और तीमारदार पहुंचते हैं। भूमिगत मार्ग बनने से मरीजों को सड़क पार करने की परेशानी नहीं होगी और वे सीधे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी में दिव्यांगों के लिए योगी सरकार की नई योजनाएं! भविष्य बनेगा शानदार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।