झकझोर देने वाली तस्वीर: आगरा एक्सप्रेस-वे पर रातभर लाश को रौंदती रहीं गाड़ियां, सिर्फ अंगुली और कान बचे

आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों के शव हाइवे पर पड़े रहे और उनके ऊपर से रातभर सैंकड़ों गाड़ियां गुजरती रहीं। पुलिस ने फावड़े से खुरचकर लाश के टुकड़ों को निकले। मौके पर सिर्फ कान और अंगुली ही मिली हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 16, 2024 12:41 PM IST

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों के शव हाइवे पर पड़े रहे और उनके ऊपर से रातभर सैंकड़ों गाड़ियां गुजरती रहीं। यानि सभी वाहन शव को रौंदते निकलते रहे। हैरान की बात यह है कि किसी को नहीं पता था कि उनके वाहन शव के ऊपर से निकल रहे हैं।

10 मीटर तक चिपके थे लाश के टुकड़े

आगरा एक्सप्रेस-वे पर जब मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने खून देखा तो वह पास पहुंचे। तब कहीं जाकर पता चला कि यहां सड़क हादसा हुआ है। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव छोटे-छोटे टुकड़े हो चुके थे। जिन्हें देखकर यह नहीं का जा सकता था कि लाश के टुकड़े किसी महिला के या पुरुष के हैं। आलम यह था कि शव के टुकड़े रोड पर 10 मीटर तक चिपके थे। पुलिस ने फावड़े से खुरचकर लाश के टुकड़ों को निकले। मौके पर सिर्फ कान और अंगुली ही मिली हैं। इनके अलावा शरीर का कोई अंग नहीं मिला। यहां तक कि उनके कपड़ों तक कहा पता नहीं चला। वाहनों की चपेट में आकर वह भी गायब हो चुके थे।

मंजर इतना भयानक, पास से भी कुछ नहीं दिखा

बता दें कि यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट गाजियाबाद-हापुड़ हाईवे पर वेव सिटी थाना क्षेत्र में सद्भावना कट के पास हुआ। ऐसा लग रहा है कि दो युवक हाइवे को पार कर रहे होंगे तभी किसी वाहन ने उनको कुचल दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात को घटना कोहरा था, 25 मीटर दूर से कुछ नहीं दिख रहा था। विजिबिलिटी शून्य हो गई थी। मामले की जांच कर रहे वेव सिटी थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया, हादसे में कौन मारा गया है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है बमुश्किल सड़क से खुरचकर सिर के बाल, एक उंगली और कान का टुकड़ा मिला है।

मरने वाला कोई पुरुष है या फिर महिला?

पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। ताकि किसी को आते-जाते देखकर पहचाना जा सके। वहीं ब आस-पास के थानों में मिसिंग लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को मौके से शरीर के जो पार्ट मिले हैं उन्हें बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है। ताकि पहचान की जा सके ही मरने वाला कोई पुरुष है या फिर महिला। वहीं पुलिस ने टुकड़ों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 

Share this article
click me!