Manav Sharma Suicide Case: टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में पत्नी और ननद के बीच हुई व्हाट्सएप चैट सामने आई है। चैट से पता चलता है कि मानव के आत्महत्या करने से पहले निकेता ने अपनी ननद को मैसेज करके बताया था...
TCS Manager Manav Sharma Wife WhatsApp Chat Viral: TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस (Manav Sharma Suicide Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जिस पत्नी निकेता पर मानव ने टॉर्चर का आरोप लगाया था, उसकी अपनी ननद अकांक्षा से उस रात बातचीत हुई थी। अब उनकी व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिससे पूरा मामला और उलझता नजर आ रहा है।
चैट के अनुसार, सुसाइड से पहले निकेता ने अपनी ननद अकांक्षा को मैसेज किया था कि “दीदी, मानव ने ड्रिंक की हुई है। उन्होंने कुर्सी पर पैर रखा है, गले में दुपट्टा है। वो कमरे में अकेले हैं। कुछ कर लेंगे वो। मुझे डर लग रहा है। पापा को बता नहीं सकती। वीडियो कॉल करके दिखा रहे हैं। मैं कैसे समझाऊं उन्हें?”
इस पर अकांक्षा ने जवाब दिया, "कोई ना, तू इग्नोर कर और सो जा। मैंने भी उसे मैसेज किया है।" लेकिन निकेता परेशान थी और उसने लिखा, "नहीं, वो कुछ कर लेंगे। वो मुझ पर गुस्सा कर रहे हैं।"
अकांक्षा ने फिर उसे शांत रहने की सलाह दी, "बी स्ट्रॉन्ग, तू शांत रह बस। तुझे स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा।" लेकिन निकेता घबराई हुई थी, उसने लिखा, "वो मुझे बार-बार कॉल कर रहे हैं। सब तैयार रखा है उन्होंने।" इस पर अकांक्षा ने नाराजगी जताई और पूछा, "तो अकेला छोड़ा ही क्यों उसे?"
निकेता ने जवाब दिया, "मेरे पापा की तबीयत खराब हो गई थी, इसलिए घर आना पड़ा। पापा को भी तो अकेला नहीं छोड़ सकती थी।"
सुसाइड से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने कहा, “सॉरी मम्मी-पापा, मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। मर्दों के बारे में कोई बात नहीं करता। हम बहुत अकेले होते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है। मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों के बारे में कोई सोचे। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा।”
यह भी पढ़ें: ‘मर्द बहुत अकेले हैं...’ रोते हुए TCS मैनेजर ने बनाया सुसाइड वीडियो, आखिरी शब्द सुनकर कांप उठेगी रूह
मानव के पिता नरेंद्र शर्मा, जो एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी हैं, ने अपनी बहू निकेता, समधी, समधन और उनकी दो बेटियों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया, "30 जनवरी 2024 को मानव की शादी निकेता से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही बहू का व्यवहार सही नहीं था। मुंबई में जब मानव उसे अपने साथ ले गया तो वहां भी निकेता उसे टॉर्चर करने लगी।"
मानव के पिता के अनुसार, निकेता कहती थी, "मैं तुझसे प्यार नहीं करती बल्कि नफरत करती हूं। मेरा प्यार कोई और है। मेरे कई बॉयफ्रेंड हैं जिनके साथ मैं ऐश की जिंदगी जीना चाहती हूं।" 3 फरवरी को जब मानव निकेता को उसके मायके छोड़ने गया, तो वहां उसकी ससुराल वालों ने उसे जलील किया।इस घटना के बाद मानव डिप्रेशन में चला गया और अगले दिन 24 फरवरी को उसने सुसाइड कर लिया।
अब जब मानव की बहन और पत्नी की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, तो पूरा मामला कुछ और ही नजर आ रहा है। पुलिस इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मानव व निकेता की CDR (Call Detail Record) भी खंगाली जा रही है।