TCS मैनेजर की आत्महत्या से पहले निकिता ने ननद को भेजे थे ये मैसेज! वायरल हो गई WhatsApp's Chat

सार

Manav Sharma Suicide Case: टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में पत्नी और ननद के बीच हुई व्हाट्सएप चैट सामने आई है। चैट से पता चलता है कि मानव के आत्महत्या करने से पहले निकेता ने अपनी ननद को मैसेज करके बताया था...

TCS Manager Manav Sharma Wife WhatsApp Chat Viral: TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस (Manav Sharma Suicide Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जिस पत्नी निकेता पर मानव ने टॉर्चर का आरोप लगाया था, उसकी अपनी ननद अकांक्षा से उस रात बातचीत हुई थी। अब उनकी व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिससे पूरा मामला और उलझता नजर आ रहा है।

ननद-भाभी की चैट से क्या हुआ खुलासा?

चैट के अनुसार, सुसाइड से पहले निकेता ने अपनी ननद अकांक्षा को मैसेज किया था कि “दीदी, मानव ने ड्रिंक की हुई है। उन्होंने कुर्सी पर पैर रखा है, गले में दुपट्टा है। वो कमरे में अकेले हैं। कुछ कर लेंगे वो। मुझे डर लग रहा है। पापा को बता नहीं सकती। वीडियो कॉल करके दिखा रहे हैं। मैं कैसे समझाऊं उन्हें?”

Latest Videos

इस पर अकांक्षा ने जवाब दिया, "कोई ना, तू इग्नोर कर और सो जा। मैंने भी उसे मैसेज किया है।" लेकिन निकेता परेशान थी और उसने लिखा, "नहीं, वो कुछ कर लेंगे। वो मुझ पर गुस्सा कर रहे हैं।"

अकांक्षा ने फिर उसे शांत रहने की सलाह दी, "बी स्ट्रॉन्ग, तू शांत रह बस। तुझे स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा।" लेकिन निकेता घबराई हुई थी, उसने लिखा, "वो मुझे बार-बार कॉल कर रहे हैं। सब तैयार रखा है उन्होंने।" इस पर अकांक्षा ने नाराजगी जताई और पूछा, "तो अकेला छोड़ा ही क्यों उसे?"

निकेता ने जवाब दिया, "मेरे पापा की तबीयत खराब हो गई थी, इसलिए घर आना पड़ा। पापा को भी तो अकेला नहीं छोड़ सकती थी।"

क्या था मानव शर्मा का आखिरी मैसेज?

सुसाइड से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने कहा, “सॉरी मम्मी-पापा, मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। मर्दों के बारे में कोई बात नहीं करता। हम बहुत अकेले होते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है। मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों के बारे में कोई सोचे। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा।”

यह भी पढ़ें: ‘मर्द बहुत अकेले हैं...’ रोते हुए TCS मैनेजर ने बनाया सुसाइड वीडियो, आखिरी शब्द सुनकर कांप उठेगी रूह

मानव के पिता का आरोप

मानव के पिता नरेंद्र शर्मा, जो एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी हैं, ने अपनी बहू निकेता, समधी, समधन और उनकी दो बेटियों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया, "30 जनवरी 2024 को मानव की शादी निकेता से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही बहू का व्यवहार सही नहीं था। मुंबई में जब मानव उसे अपने साथ ले गया तो वहां भी निकेता उसे टॉर्चर करने लगी।"

मानव के पिता के अनुसार, निकेता कहती थी, "मैं तुझसे प्यार नहीं करती बल्कि नफरत करती हूं। मेरा प्यार कोई और है। मेरे कई बॉयफ्रेंड हैं जिनके साथ मैं ऐश की जिंदगी जीना चाहती हूं।" 3 फरवरी को जब मानव निकेता को उसके मायके छोड़ने गया, तो वहां उसकी ससुराल वालों ने उसे जलील किया।इस घटना के बाद मानव डिप्रेशन में चला गया और अगले दिन 24 फरवरी को उसने सुसाइड कर लिया।

Manav Sharma Suicide Case में क्या कह रही है पुलिस?

अब जब मानव की बहन और पत्नी की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, तो पूरा मामला कुछ और ही नजर आ रहा है। पुलिस इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मानव व निकेता की CDR (Call Detail Record) भी खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें: Manav Sharma Suicide Case: 'वो शराब पीकर मारते थे…' पति की दर्दनाक मौत के बाद पत्नी का बयान आया सामने-Watch Video

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द