समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पहली बार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचाार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की है।
Bangladesh Hindu News: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से वहां रहे हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं। इसको लेकर पहली बार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया-"कोई भी समुदाय चाहे वह बांग्लादेश का अलग नज़रियेवाला बहुसंख्यक हो या हिंदू, सिख, बौद्ध या कोई अन्य धर्म-पंथ-मान्यता माननेवाला अल्पसंख्यक, कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए। भारत सरकार द्वारा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा के रूप में सख़्ती से उठाया जाना चाहिए। ये हमारी प्रतिरक्षा और आंतरिक सुरक्षा का भी अति संवेदनशील विषय है।"
बांग्लादेश में पिछले महीने ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और भागकर भारत आ पहुंची। हिंदुओं पर काफी अत्याचार की खबरें आने लगी। PM की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता हिंसा में मारे गए। घटना से जुड़े कई सारी वीडियो भी वायरल हुई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा था कि कैसे आंदोलन की आड़ में अल्पसंख्यक खासकर हिंदू धर्म के लोगों को निशाना बनाया गया। अनजानी को भी अंजाम दिया गया, नतीजा इस्कॉन टेंपल तक को आग के हवाले कर दिया गया। बांग्लादेश में लगातार हिंसा के खिलाफ हिंदुओं ने एकजुटता दिखाते हुए एक साथ लाखों की संख्या में ढाका के मुख्य चौराहे पर निकलकर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप किया। ये प्रदर्शन उन्होंने अपने पर हो रहे अत्याचार की तरफ दुनिया की नजरें करने के लिए किया।
ये भी पढ़ें: Video: हिंदू रक्षा दल का हंगामा, बांग्लादेशी बताकर झुग्गियों में लगाई आग