महाकुंभ: अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी, विपक्ष और सरकार को दिया ये संदेश

Published : Jan 26, 2025, 04:30 PM IST
akhilesh yadav mahakumbh

सार

अखिलेश यादव आज प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल हुए और संगम में डुबकी लगाई। वे कुंभ पहुंचने वाले पहले बड़े विपक्षी नेता हैं। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी भी लगाई। इसके अलावा उन्होंने नौकायन भी किया। अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन और विपक्ष के ऐसे पहले बड़े नेता भी हैं जो कुंभ पहुंचे हैं। अखिलेश से पहले विपक्षी दलों का कोई बड़ा नेता अभी तक कुंभ नहीं पहुंचा है। अखिलेश यादव ने कुंभ में डुबकी लगाकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के हमलों का जवाब देने की कोशिश भी की है। 

इसी महीने, जब अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं तब बीजेपी ने उनके कुंभ ना पहुंचने को लेकर सवाल उठाया था। वहीं, विपक्षी दलों में भी अखिलेश यादव ऐसे पहले बड़े नेता हैं जो कुंभ पहुंचे है।

विपक्षी दलों के नेताओं को दिया संदेश

कुंभ पहुंचकर अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के नेताओं को भी यहां आने का संदेश दिया है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी कुंभ पहुंचने को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं। हालांकि दोनों नेताओं ने अभी कुंभ आने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी कुंभ पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान चाकू कांड में फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने खोली पोल, मेडिक्लेम पर भी सवाल

11 करोड़ लोग अब तक लगा चुके हैं डुबकी

प्रयागराज में चल रहे कुंभ में इस बार सरकार ने करीब चालीस करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया है। अभी तक के अनुमानों के मुताबिक, कुंभ में अब तक करीब 11 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। अखिलेश यादव ने कुंभ में अव्यवस्था होने का दावा करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा था। हालांकि, कुंभ में स्नान के अपने अनुभव को लेकर उन्होंने ये रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई टिप्पणी नहीं की है। अखिलेश से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे कैबिनेट के साथ कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

देश के बड़े कारोबारी गौतम अदानी भी महाकुंभ पहुंचे थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को कुंभ में स्नान करेंगे। इसी दिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उप-चुनाव में भी इसी दिन मतदान होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Prayagraj Weather Forecast: 26 जनवरी को प्रयागराज में ठंड कितनी रहेगी? पढ़ें मौसम अपडेट
Lucknow Weather Forecast: 26 जनवरी को लखनऊ का मौसम कैसा रहेगा? पढ़ें आज का वेदर अपडेट