पुलिस ने छोड़ा, अब साथ रहने का फैसला, दामाद ने अपनी बना ली सास! अब...

Published : Apr 19, 2025, 10:33 AM IST
aligarh groom runs away with future mother in law up wedding viral news

सार

अलीगढ़ का सास-दामाद मामला एक नए मोड़ पर। काउंसलिंग के बाद दोनों साथ रहने के फैसले पर अड़े। अब आगे क्या होगा?

Aligrah Saas Damaad Love Story: रिश्तों की परंपराओं को झकझोर देने वाला अलीगढ़ का बहुचर्चित सास-दामाद केस अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। दो दिन तक चली काउंसलिंग के बाद पुलिस ने सास और दामाद को छोड़ दिया है। दोनों ने स्पष्ट कहा है कि वे अब साथ रहेंगे। ना सास अपने पति जितेंद्र के पास लौटना चाहती हैं और ना ही राहुल अपने पिता के घर वापस जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी परिवार से बाहर कर दिया गया है।

फिलहाल, दोनों किस स्थान पर रह रहे हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अलीगढ़ में यह मामला चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है।

थाने से बाहर निकले तो उठे सवाल, लेकिन जवाब अधूरे रहे

थाने से निकलते ही मीडिया ने जब राहुल और सपना देवी से सवाल किए, तो स्थिति असहज हो गई। राहुल से पूछा गया कि उन्होंने कोर्ट मैरिज की है या किसी अन्य कानूनी प्रक्रिया से साथ रह रहे हैं। राहुल ने पहले तो कहा कि शादी कर चुके हैं, लेकिन जब कोर्ट मैरिज से जुड़ी वैधता पर सवाल हुआ, तो वे बोले “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।”

सपना देवी से जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा— “मोबाइल तोड़ दूंगी आपका, मैं कोई जवाब नहीं देना चाहती।” इसके बाद वे वहां से चली गईं। इससे पहले भी सपना देवी कह चुकी हैं कि वे अब राहुल को ही अपना पति मानती हैं और अपने पहले पति जितेंद्र के पास वापस नहीं जाएंगी।

उनका दावा है कि जितेंद्र मारपीट करता था और चोरी का झूठा आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ 200 रुपये लेकर घर से निकली थीं, कोई नकद या गहना नहीं ले गई थीं।

पुलिस की प्रक्रिया और निर्णय

सीओ इगलास थाना महेश कुमार ने बताया, “दोनों से कानूनी प्रक्रिया के तहत पूछताछ की गई और काउंसलिंग करवाई गई। दोनों ने स्पष्ट कहा कि वे साथ रहना चाहते हैं। इसलिए अब उन्हें छोड़ दिया गया है।” वहीं सपना देवी के पति जितेंद्र ने अपनी पत्नी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी मारपीट नहीं की और ना ही घर खर्च का हिसाब रखा। उनका कहना है, “मैं उसे खर्च देता था, मेरा बेंगलुरु में खुद का बिजनेस है और दूध का भी काम करता हूं। इसलिए बेरोजगारी का आरोप निराधार है।”

उन्होंने यह भी कहा कि वे बच्चों की भलाई के लिए पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते क्योंकि बच्चों की उम्र कम है और उन्हें मां की जरूरत है।

'राहुल के साथ भाग जाओ' – आरोप या मजबूरी?

सपना देवी का कहना है कि उनके पति और बेटी, दोनों ही उन पर शक करते थे और उन्हें बार-बार राहुल के नाम से अपमानित किया जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन उनके पति ने ताना मारते हुए कह दिया, “राहुल के साथ ही भाग जाओ।” सपना देवी के अनुसार, उसी दिन उन्होंने फैसला कर लिया और घर छोड़ दिया। हालांकि, जितेंद्र ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: UP के लोगों पर आने वाली है बड़ी आफत, CM Yogi Adityanath ने दिया सुरक्षा को भरोसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ