
Aligarh Unique Love Story : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आई एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली कहानी ने सबको हैरान कर दिया है। एक तरफ शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, दूसरी तरफ दूल्हा अपनी ही होने वाली सास के साथ फरार हो गया! समाज और रिश्तों की हर मर्यादा को तोड़ते हुए सास-दामाद की यह जोड़ी अब पुलिस की गिरफ्त में है और पूछताछ में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रही है।
पुलिस पूछताछ में दामाद राहुल ने कबूल किया कि इससे पहले भी वह एक लड़की के साथ भाग चुका है। उसने बताया, “उस लड़की का नाम होशियारी था और वह हरदोई की रहने वाली थी। लेकिन हम एक भी दिन साथ नहीं रहे और पंचायत में मामला निपटा दिया गया था।”
राहुल ने बताया कि शिवानी (जिससे उसकी शादी तय हुई थी) की मां यानी उसकी होने वाली सास देवी, अकसर उससे अपने पारिवारिक तनावों की बातें करती थीं। राहुल के मुताबिक, “वो कहती थीं कि बेटी उन पर शक करती है और पति उन पर गलत आरोप लगाता है। उन्हें इन सब से छुटकारा चाहिए था।”
राहुल ने कहा कि जब वह शेरवानी खरीदने उत्तराखंड जा रहा था, तभी देवी का फोन आया और उन्होंने खुदकुशी की धमकी दी। "मैं डर गया था। मुझे लगा कि अगर मैंने इन्हें नहीं रोका तो कुछ बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए मैं कासगंज में इनसे मिला और हम मुजफ्फरपुर तक पहुंच गए। नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस की भनक लगी तो हमने खुद ही सरेंडर करने का फैसला किया।"
राहुल ने साफ कहा, "हमने कुछ नहीं चुराया, कोई गहना या कैश नहीं ले गए। हम बस अब साथ रहना चाहते हैं।" देवी ने भी पुलिस के सामने कहा कि वह सिर्फ 200 रुपये और एक मोबाइल लेकर घर से निकली थीं। “मुझ पर जो चोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं, वे गलत हैं। मैंने कुछ नहीं लिया।”
यह भी पढ़ें: हाथरस की बेटियों ने सिखाया सबक, लालची दूल्हों की बारात लौटी खाली हाथ- जानिए क्यों!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।