स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने वाले को इनाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Published : Feb 08, 2024, 02:19 PM IST
Rambhadracharya

सार

स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटकर लाने वाले को दो लाख रुपए का इनाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। जिसमें बाद यूपी पुलिस एक्शन में आ गई थी।

अलीगढ़. सोशल मीडिया पर एक युवक ने वीडियो शेयर कर स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटकर लाने वाले को दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने वीडियो वायरल होते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम डेविट जाटव है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

गर्दन काटने के दो लाख, आंखें निकालने पर तीन लाख

पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के फुसावली गांव का निवासी है। जिसमें मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक खुद का वीडियो वायरल किया था। जिसमें उसने दावा किया था कि जो भी स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटकर लाएगा, उसे दो लाख रुपए और जो उनकी आंखें फोड़ देगा, उसे तीन लाख रुपए इनाम वो खुद देगा।

 

 

पुलिस ने​ किया गिरफ्तार

ये वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग करने लगे। ऐसे में यूपी पुलिस एक्शन में आई और जांच पड़ताल कर बुधवार देर रात आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने वीडियो में कहा कि जो सिर में जूते मारेगा उसे 50 हजार रुपए इनाम दूंगा।

ये हैं स्वामी रामभद्राचार्य

स्वामी रामभद्राचार्य एक प्रसिद्ध कथावाचक होने के साथ ही विश्व का पहला ​दिव्यांग विश्वविद्यालय चलाने वाले हैं। वे 22 से अधिक भाषाएं जानते हैं। उनकी हिंदू समाज में काफी इज्जत और आदर है। स्वामी रामभद्राचार्य रामानंद संप्रदाय के चार प्रमुख जगद्गुरुओं में से एक हैं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ