संभल मस्जिद मामला: हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने से इनकार

Published : Oct 04, 2025, 12:49 PM IST
allahabad high court sambhal masjid demolition case news

सार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल में सरकारी तालाब की भूमि पर बनी मस्जिद और मैरिज हॉल को ध्वस्त करने पर रोक लगाने से इनकार किया। लगातार दूसरे दिन सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा, याचिकाकर्ता वैकल्पिक कानूनी रास्ते के लिए स्वतंत्र हैं। मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है।

कानून के तराजू में आस्था और प्रशासनिक सख्ती के बीच संतुलन बनाना अब संभल मस्जिद प्रकरण में चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी तालाब की जमीन पर बनी मस्जिद और मैरिज हॉल को ध्वस्त करने की प्रशासनिक कार्रवाई पर रोक लगाने से साफ इंकार कर दिया है। न्यायमूर्ति दिनेश पाठक की एकल पीठ ने शनिवार को यह बड़ा निर्णय सुनाया, जिससे मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका लगा है।

लगातार दूसरे दिन हुई सुनवाई

मामले में शुक्रवार को त्वरित सुनवाई की मांग पर मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अगली ही सुबह हुई सुनवाई में अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि तहसीलदार द्वारा जारी बेदखली आदेश के खिलाफ अपील दाखिल करने का वैकल्पिक कानूनी रास्ता याचियों के पास उपलब्ध है।

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मुस्लिम पक्ष अपीलीय प्राधिकरण के पास जाता है तो उसकी अपील पर फैसला पूरी निष्पक्षता से और इस आदेश से प्रभावित हुए बिना लिया जाए।

यह भी पढ़ें: UP News: क्या है 'ड्राइविंग माय ड्रीम्स', योगी सरकार ने बदल दी बेटियों की जिंदगी

क्या है पूरा मामला

संभल जिले में स्थित मस्जिद और उससे जुड़े मैरिज हॉल के निर्माण को लेकर विवाद तब गहराया जब प्रशासन ने दावा किया कि ये निर्माण सरकारी तालाब की जमीन पर हुए हैं। इसी आधार पर तहसीलदार ने ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया था। इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से राहत की मांग की थी।

याचिकाकर्ताओं में मसाजिद शरीफ गोसुलबारा रावा बुजुर्ग और मुतवल्ली मिंजर शामिल थे। उन्होंने अपने वकीलों अरविंद कुमार त्रिपाठी और शशांक त्रिपाठी के माध्यम से दावा किया कि बरात घर पहले ही तोड़ा जा चुका है, लेकिन प्रशासन गांधी जयंती और दशहरे के बीच मस्जिद को भी गिराने की तैयारी में है।

प्रशासन का दावा और मस्जिद पक्ष की दलील

प्रशासन का कहना है कि मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि में आता है और कई बार चेतावनी और मोहलत देने के बावजूद अवैध हिस्से को नहीं हटाया गया। प्रशासन ने मस्जिद कमेटी को चार दिन का समय भी दिया था, परंतु निर्माण जस का तस रहा।

दूसरी तरफ मस्जिद कमेटी का कहना था कि कार्रवाई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है और प्रशासन ने पर्याप्त सुनवाई का अवसर नहीं दिया।

कोर्ट का रुख सख्त, लेकिन खुला कानूनी रास्ता

हाईकोर्ट ने साफ कहा कि जब कानून में अपील का वैकल्पिक रास्ता मौजूद है, तो सीधे कोर्ट से राहत नहीं दी जा सकती। इसलिए याचिका वापस ले ली गई। इस आदेश से फिलहाल ध्वस्तीकरण पर रोक नहीं लगी है, परंतु मस्जिद कमेटी अब अपीलीय अधिकारी के पास अपनी अपील दाखिल कर सकेगी। कोर्ट के इस निर्णय से जहाँ मुस्लिम पक्ष निराश है, वहीं प्रशासन अब आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।

स्थानीय स्तर पर बढ़ी सुरक्षा

संभल प्रशासन ने किसी भी संभावित तनाव को रोकने के लिए मस्जिद परिसर और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-मुंबई के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्लीपर वंदे भारत! जानें कब से शुरू होगी नई ट्रेन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू
AI से चल रहा उत्तर प्रदेश! योगी मॉडल बना देश का सबसे एडवांस्ड सुशासन सिस्टम