
अमेठी (उत्तर प्रदेश). amethi news : शादियों का सीजन चल रहा है, इस वेडिंग जश्न के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां रिसेप्शन में तंदूरी रोटी लेने की चाहत में दो लोगों की मौत हो गई। एक रोटी की वजह से विवाद इस कदर बढ़ा कि घराती और बराती में लाठी-डंडे चलने लगे। देखते ही देखते शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
दरअसल, यह शॉकिंग घटना अमेठी जिले के बलभद्रपुर गांव की है। जहां शनिवार शाम रामजियावन वर्मा की बेटी की शादी चल रही थी। बारात भी आ चुकी थी और सारी रस्में शांतिपूर्ण तरीके से निभाई जा रही थीं। घराती और बाराती खुशियों से झूम रहे थे। लेकिन अचानक तंदूरी रोटी की स्टॉल पर दोनों पक्षों के बीच पहले मैं रोटी लूंगा...को लेकर विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।
खबर लगते ही पुलिस मौके पहुंची और शादी के विवाद को शांत कराया। लेकिन इस हिंसक झगड़े में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रवि को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पूरे मामले की जांच कर रहे गौरीगंज सर्किल के सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि शादी में तंदूरी रोटी लेने को लेकर दोनों पक्ष के दो युवकों में मारपीट हो गई थी, और दोनों की जान चल गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।