अमेठी की शादी में पहले तंदूरी रोटी कौन खाए, इस पर 2 युवक की मौत

Published : May 05, 2025, 10:02 AM IST
amethi news tandoori roti ruckus

सार

amethi news tandoori roti ruckus : अमेठी में शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी को लेकर बवाल, दो लोगों की मौत। घराती-बराती के बीच लाठी-डंडे चले, खुशियां गम में बदलीं।

अमेठी (उत्तर प्रदेश).  amethi news : शादियों का सीजन चल रहा है, इस वेडिंग जश्न के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां रिसेप्शन में तंदूरी रोटी लेने की चाहत में दो लोगों की मौत हो गई। एक रोटी की वजह से विवाद इस कदर बढ़ा कि घराती और बराती में लाठी-डंडे चलने लगे। देखते ही देखते शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

अमेठी जिले के बलभद्रपुर गांव की ये शॉकिंग घटना

दरअसल, यह शॉकिंग घटना अमेठी जिले के बलभद्रपुर गांव की है। जहां शनिवार शाम रामजियावन वर्मा की बेटी की शादी चल रही थी। बारात भी आ चुकी थी और सारी रस्में शांतिपूर्ण तरीके से निभाई जा रही थीं। घराती और बाराती खुशियों से झूम रहे थे। लेकिन अचानक तंदूरी रोटी की स्टॉल पर दोनों पक्षों के बीच पहले मैं रोटी लूंगा...को लेकर विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।

एक की शादी गॉर्डन में मौत दूसरे ने रास्ते में तम तोड़ा

खबर लगते ही पुलिस मौके पहुंची और शादी के विवाद को शांत कराया। लेकिन इस हिंसक झगड़े में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रवि को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पूरे मामले की जांच कर रहे गौरीगंज सर्किल के सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि शादी में तंदूरी रोटी लेने को लेकर दोनों पक्ष के दो युवकों में मारपीट हो गई थी, और दोनों की जान चल गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर