Rahveer Yojana: अब सड़क पर घायल को बचाओ और सीधे सरकार से ₹25,000 पाओ

Published : May 30, 2025, 01:50 PM IST
amethi road accidents rahveer yojana black spots sarkari protsahan

सार

Amethi road accidents: अमेठी में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं, जनवरी से अप्रैल 2025 तक 82 मौतें हुईं। क्या केंद्र की 'राहवीर योजना' इन हादसों पर लगाम लगा पाएगी?

Raahvir Yojana: जब सड़क हादसों की बात होती है, तो अमेठी का ज़िक्र होना अब एक सामान्य बात बन चुकी है। आए दिन यहां की सड़कें खून से लाल हो रही हैं। जनवरी से अप्रैल 2025 तक के आंकड़े तो जैसे चेतावनी हैं कि यहां सफर अब जोखिम भरा हो चुका है। लेकिन अब उम्मीद की एक किरण दिखी है, केंद्र सरकार की ‘राहवीर योजना’। क्या ये योजना अमेठी में सड़कों पर हो रही मौतों की रफ्तार थाम पाएगी?

क्या है 'राहवीर योजना', और कैसे बचाएगी ज़िंदगी?

इस योजना के तहत अगर कोई आम नागरिक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन आवर’ यानी पहले एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे सरकार की ओर से 25,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका उद्देश्य न केवल लोगों को मदद के लिए प्रेरित करना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि कोई घायल व्यक्ति सिर्फ इसलिए न मरे कि उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाया।

अमेठी के 'ब्लैक स्पॉट' मौत के जाल में फंसी सड़कें

प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए 50 से अधिक ब्लैक स्पॉट्स में कुछ प्रमुख नाम ये हैं:

  • तिलोई के निगोहा और अकेलवा चौराहा
  • मुसाफिरखाना का धरौली हाईवे, नागेश्वरगंज मार्ग
  • मुंशीगंज चौराहा, पीपरपुर का दुर्गापुर चौराहा
  • गौरीगंज का अमेठी रोड
  • रायबरेली-सुल्तानपुर रोड, बेलखौर, साराय भागमानी
  • जामो, कटारी, कल्याणपुर, जनकपुर मार्ग
  • कमरौली का कठौरा-रसूलपुर मार्ग
  • जायस के बहादुरपुर और हरकरणपुर मार्ग

यह सूची दर्शाती है कि अमेठी का शायद ही कोई कोना हो जहां सड़कें सुरक्षित हों।

महीनाहादसेमौतें
जनवरी2820
फरवरी2827
मार्च2719
अप्रैल2716

सिर्फ चार महीनों में 82 जानें चली गईं। ये आंकड़े किसी चेतावनी से कम नहीं।

तेज रफ्तार, नशा और लापरवाही, मौत को बुलावा

सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह कहते हैं कि प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दिए हैं। संकेत बोर्ड और स्पीड ब्रेकर भी लगाए गए हैं, लेकिन अगर लोग हेलमेट न पहनें, सीट बेल्ट न लगाएं और नशे में गाड़ी चलाएं तो सारी कोशिशें बेकार हो जाती हैं। अब सवाल यह है कि क्या ‘राहवीर योजना’ अमेठी जैसे संवेदनशील जिलों में बदलाव ला पाएगी? क्या 25,000 रुपये का प्रोत्साहन आम लोगों को मदद के लिए आगे आने को प्रेरित करेगा? यह वक्त बताएगा।

यह भी पढ़ें: जयपुर फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 4:30 बजे आया ईमेल, पुलिस और ATS अलर्ट पर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक