'जो चाहेगा देगा मिट्टी, कोई नहीं लेता परमीशन' गाजीपुर DM और मुख्तार के भाई अफजाल के बीच हुई जोरदार बहस- Watch Video

माफिया मुख्तार अंसारी मिट्टी में दफन हो चुका है। हालांकि इस प्रक्रिया के दौरान डीएम और सांसद अफजाल अंसारी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

माफिया मुख्तार अंसारी के शव को भारी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान बाहर पुलिस का सख्त पहरा भी देखने को मिला। इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में माफिया मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर डीएम के बीच जोरदार बहस होती नजर आ रही है। रिपोर्टस के अनुसार मुख्तार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जल्द हो इस पर परिवार सहमत नहीं था। इसी बीच जनाजे में ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंचने और कब्रिस्तान के अंदर ज्यादा लोगों के जाने की बात पर सांसद अफजाल अंसारी और डीएम आमने सामने आ गए। 

02:33'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी01:21महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना04:48महाकुंभ 2025 से CM Yogi ने शेयर किया डेवलपमेंट का पूरा प्लान, सुनिए क्या कुछ कहा02:38CM Yogi Adityanath ने कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी, देखें मनमोहक Video03:46महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी01:19राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री02:23महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें01:30महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 202502:11महाकुंभ 2025: 2 से ढ़ाई गुना तक बढ़ गई तीर्थ पुरोहितों की आमदनी, डिजिटल पेमेंट ने और भी किया कमाल01:37महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ के साथ संगम स्नान और मंत्रिमंडल बैठक, 1 दिन पहले बदली जगह की ये है वजह