माफिया मुख्तार अंसारी मिट्टी में दफन हो चुका है। हालांकि इस प्रक्रिया के दौरान डीएम और सांसद अफजाल अंसारी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
माफिया मुख्तार अंसारी के शव को भारी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान बाहर पुलिस का सख्त पहरा भी देखने को मिला। इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में माफिया मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर डीएम के बीच जोरदार बहस होती नजर आ रही है। रिपोर्टस के अनुसार मुख्तार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जल्द हो इस पर परिवार सहमत नहीं था। इसी बीच जनाजे में ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंचने और कब्रिस्तान के अंदर ज्यादा लोगों के जाने की बात पर सांसद अफजाल अंसारी और डीएम आमने सामने आ गए।