शुभांशु शुक्ला के मिशन की गूंज पहुंची जमीन तक, अखिलेश-डिंपल ने घर जाकर दी बधाई

Published : Jun 29, 2025, 11:07 PM ISTUpdated : Jun 29, 2025, 11:16 PM IST
Shubhanshu Shukla

सार

Axiom-4 mission India: अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर जाकर उन्हें एक्सिओम-4 मिशन की सफलता पर बधाई दी। पीएम मोदी ने भी शुभांशु से बात कर गगनयान मिशन में उनके अनुभवों के महत्व पर चर्चा की।

Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव रविवार को अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के घर पहुंचे। उन्होंने शुभांशु शुक्ला की एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन में ऐतिहासिक उड़ान की सफलता पर परिवार को बधाई दी और इस गौरवपूर्ण क्षण में अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। यह मुलाकात शुभांशु शुक्ला के पैतृक घर पर हुई, जहां अखिलेश और डिंपल ने परिवार के सदस्यों से बातचीत की।

पीएम ने शुभांशु शुक्ला को दिया होमवर्क

आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला से बात की थी, इस दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा था कि आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको धरती मां की परिक्रमा करने का अवसर मिला है। उन्होंने शुभांशु को होमवर्क भी दिया। पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा कि हमें गगनयान मिशन को आगे बढ़ाना है। हमें अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाना है। इसके साथ ही हमें भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भी उतारना है, इन सभी मिशन में आपका अनुभव बहुत काम आने वाला है। मुझे यकीन है कि आप वहां अपने अनुभव जरूर दर्ज करा रहे होंगे। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या कोई ऐसा प्रयोग है जिससे भविष्य में कृषि या स्वास्थ्य क्षेत्र को फायदा पहुंचेगा।

14 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे शुभांशु शुक्ला

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का मिशन एक्सिओम-4 25 जून को लॉन्च हुआ था, वे अगले दिन यानी 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे। शुभांशु 14 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे। शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यान 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 418 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है।

क्या है शुभांशुं का गोल

शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से बातचीत में बताया था कि उनका प्रयोग स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि वे स्टेम सेल और माइक्रोवेल के विकास पर प्रयोग कर रहे हैं।

अंतरिक्ष में जाने वाला भारत का पहला शख्स कौन है?

अंतरिक्ष जाने वाले पहले व्यक्ति है राकेश कुमार। उसके बाद शुभांशु शुक्ला दूसरे व्यक्ति है, जो अंतरिक्ष में 14 दिनों का सफर पूरा करेंगे।

अंतरिक्ष जाने वाला विश्व का पहला व्यक्ति कौन है?

गारगियन विश्व का पहला व्यक्ति है जो पहली बार अंतरिक्ष में कदम रखा था।

अंतरिक्ष स्टेशन कहां है?

पृथ्वी से लगभग 250 मील ऊपर परिक्रमा करने वाला एक अनुसंधान स्टेशन है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?