
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था तेजी से आधुनिक तकनीक के साथ एकीकृत की जा रही है। इसी दिशा में बड़ा कदम है अटल आवासीय विद्यालयों की निगरानी के लिए बनाया गया अत्याधुनिक 'अटल कमांड सेंटर', जो लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय में संचालित है। यह कमांड सेंटर प्रदेश के सभी 18 जनपदों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों की 360 डिग्री लाइव मॉनिटरिंग कर रहा है। यह मॉडल शिक्षा मॉनिटरिंग का एक राष्ट्रीय उदाहरण बन चुका है।
अटल आवासीय विद्यालय संगठन की महानिदेशक एवं बोर्ड सचिव पूजा यादव के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में 203 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को ऐसे व्यवस्थित किया गया है कि कैंपस में कहीं भी ब्लाइंड स्पॉट न रहे। चौबीसों घंटे चलने वाली इस लाइव व्यवस्था के कारण विद्यालय की हर गतिविधि रियल टाइम में देखी जा सकती है। इससे सुरक्षा, पारदर्शिता और अनुशासन—तीनों में सुधार हुआ है।
कमांड सेंटर केवल सुरक्षा मॉनिटरिंग तक सीमित नहीं है। यहां से विद्यालयों की कई प्रशासनिक और संचालन संबंधी गतिविधियां भी डिजिटल तरीके से मॉनिटर की जाती हैं।
इसके लिए विद्यालयों में क्यूआर कोड आधारित उपस्थिति सिस्टम लागू किया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही उपस्थिति दर्ज हो जाती है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और मानव त्रुटियों में भारी कमी आई है।
कमांड सेंटर का एक महत्वपूर्ण फीचर है एकेडमिक परफॉर्मेंस एनालिसिस सिस्टम। इसमें रियल टाइम डेटा के आधार पर पता चलता है कि कौन सा छात्र होशियार है, कौन औसत है, किस छात्र को अतिरिक्त मदद की जरूरत है। इसके अलावा, सब्जेक्ट-वाइज परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी तैयार होती है। यह जानकारी शिक्षकों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने और छात्रों को बेहतर सहायता देने में मदद करती है।
कमांड सेंटर में प्रत्येक स्टाफ सदस्य की पूरी डिजिटल प्रोफाइल उपलब्ध है- योग्यता, कार्य रिकार्ड और जिम्मेदारियों सहित सभी जानकारी एक क्लिक में मिल जाती है। इसके साथ ही, सभी विद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग्स भी यहीं से आयोजित की जा सकती हैं। इससे प्रशासनिक कार्यों की गति और प्रभावशीलता में बड़ी बढ़ोतरी हुई है।
अटल आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक महत्वपूर्ण पहल है। इन विद्यालयों का उद्देश्य श्रमिक परिवारों, अनाथ बच्चों और कमजोर वर्गों के बच्चों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराना है। सरकार का लक्ष्य है कि वंचित वर्गों के बच्चों को भी वही सुविधाएं मिलें, जो बड़े निजी स्कूलों में मिलती हैं। अटल कमांड सेंटर इसी विजन का मजबूत प्रमाण है, जहां सुरक्षा, अनुशासन, शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता सब कुछ तकनीक-संचालित है। यह केंद्र अटल आवासीय विद्यालयों को उत्तर प्रदेश के सबसे आधुनिक और उन्नत आवासीय स्कूलों में बदलने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।