
Acharya Satyendra Das Death: अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी, आचार्य महंत सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह निधन हो गया। 85 वर्षीय महंत सत्येंद्र दास को रविवार को दौरा पड़ने के बाद संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के न्यूरोलॉजी आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में उनका इलाज अयोध्या के एक निजी अस्पताल में चला, लेकिन बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए SGPGI रेफर कर दिया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
सत्येंद्र दास 32 साल से रामजन्मभूमि में मुख्य पुजारी थे। वह अस्थायी टेंट से लेकर भव्य मंदिर में विराजमान होने तक रामलला के सेवक के रूप में अपनी सेवा देते रहे। आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या लाया जाएगा। अंतीम दर्शन के लिए उनका पार्थिव उनके आश्रम सत्य धाम गोपाल मंदीर में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Satyendra Das Death News: बहुत पढ़े-लिखे थे सत्येंद्र दास, टेंट में भी करते थे रामलला की पूजा! 100 रुपए मिलता था वेतन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।