अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर फोर्स : एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर ड्यूटी से लेकर NSG तक तैनात

Published : Nov 24, 2025, 06:39 PM IST
mock drill conducted by nsg commandos

सार

Ayodhya Ram Mandir News : पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा के मद्देनजर धर्म ध्वज स्थापना समारोह में कड़ी सुरक्षा है। 6900 से अधिक सुरक्षाकर्मी, ATS, NSG, ड्रोन व बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया है।

अयोध्या, 24 नवंबर। श्रीराम मंदिर अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभूतपूर्व स्तर पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तथा विभिन्न विशेष इकाइयों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड टीमों तक का समन्वित प्रबंधन शामिल है।

इन टीमों और इन अफसरों को दी जिम्मेदारी

सुरक्षा योजना के अंतर्गत उच्च पदस्थ अधिकारियों को रणनीतिक नेतृत्व के लिए तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्रीय अधिकारियों और निरीक्षकों की संख्या उल्लेखनीय है। सुरक्षा ड्यूटी के लिए पुलिस बल में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है, जो भीड़ नियंत्रण, सर्चिंग, विस्फोटक की जांच सहित आपात प्रतिक्रिया जैसी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। विशेष सुरक्षा इकाइयों के रूप में बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, वीवीआईपी सुरक्षा निरीक्षण दल, ट्रैफिक प्रबंधन यूनिट, फायर यूनिट तथा रिस्पॉन्स टीम की जिम्मेदारी संवेदनशील बिंदुओं पर सुनिश्चित की गई है।

हाईटेक तरीके से चाक चौबंध हुई अयोध्या

तकनीकी उपकरण जैसे माइंस टीम, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे स्कैनिंग मशीन, सीसीटीवी मॉड्यूल, हाई रिस्पॉन्स वैन, पेट्रोलिंग यूनिट और एंबुलेंस यूनिट्स को भी नियुक्त किया गया है। विशेष जांच के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्शन डिवाइस, वाहन माउंटेड स्कैनर तथा बैगेज एक्सरे स्कैनर का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।

सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल

  • विभिन्न परीक्षेत्रों से कुल 14 एसपी
  • कुल 30 एएसपी
  • कुल 90 डीवाईएसपी
  • कुल 242 इंस्पेक्टर (पुरुष)
  • उप निरीक्षक कुल 1060
  • महिला उप निरीक्षक कुल 80
  • पुरुष हेड कांस्टेबल कुल 3090
  • महिला हेड कांस्टेबल कुल 448

यातायात व्यवस्था के लिए तैनाती

  • कुल 16 ट्रैफिक इंस्पेक्टर
  • कुल 130 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर
  • कुल 820 ट्रैफिक पुलिस के जवान

विशेष सुरक्षा इकाइयां

  • एटीएस कमांडो की कुल 02 टीम
  • एनएसजी स्नाइपर कुल 02 टीम
  • एंटी ड्रोन यूनिट कुल 01 टीम

धर्म ध्वज समारोह में सुरक्षा प्रबंधन का विवरण

  • एस्कॉर्ट 2 सेट, प्रत्येक में 3 कर्मी
  • एक्सेस कंट्रोल 16 सेट
  • एएस चेकिंग टीम 3 यूनिट
  • स्पाटर डिटेक्टिव ड्यूटी 15 यूनिट
  • बेयरर यूनिट 2 यूनिट
  • एंटी मोबाइल माइन्स टीम 01
  • बीडीडीएस 09 टीम
  • स्पॉट चेक टीम 15
  • फायर ब्रिगेड 04
  • पायलट वाहन यूनिट 12
  • डीएफएमडी 105
  • एचएचएमडी 380
  • वाहन माउंटेड जैमर 01
  • नागरिक पुलिस कुल 5784
  • यातायात पुलिस 1186
  • ध्वजारोहण में लगे कुल सुरक्षा कर्मी 6970

ड्रोन निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक विजिलेंस

  • एटीएस टीम 2
  • कुल लगभग 90 तकनीकी सदस्य
  • एंटी ड्रोन सिस्टम 01
  • 04 साइबर कमांडो

अतिरिक्त सुरक्षा बिंदु

  • पार्किंग प्रबंधन के लिए 38 कर्मी
  • भीड़ नियंत्रण के लिए बैरियर मॉड्यूल
  • वीआईपी रूट और मंदिर परिसर सुरक्षा विशेष प्रोटोकॉल
  • रूट डायवर्जन पर पुलिस तैनाती
  • स्नाइपर और हाई ग्राउंड सर्विलााँस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत