पाकिस्तान में भी राम-नाम की गूंज: मुस्लिम शख्स ने बॉडर्र पार से अयोध्या के लिए भेजा पवित्र जल

ayodhya ram mandir news live updates भारत के करोड़ों लोगों को जिस दिन का अरसों से इंतजार था, वो दिन बस आ ही गया। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। इसे लेकर देश ही नहीं दुनियाभर में उत्सव का माहौल है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 21, 2024 3:44 AM IST / Updated: Jan 21 2024, 09:15 AM IST

अयोध्या. भारत के लिए ऐतिहासिक पल है, क्योंकि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। देश ही नहीं दुनियाभर में राम लला के नाम की गूंज है। विदेशों भी श्रीराम भक्त दर्शन के लिए भारत आ रहे हैं। इसी बीच एक मुस्लिम युवक ने भक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्र कर इसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए ब्रिटेन से अयोध्या भेजा है।

पाकिस्तान के तनवीर अहमद ने पेश की मिसाल

दरअसल, पाकिस्तान के तनवीर अहमद और उनकी टीम ने पाक कब्जे वाले कश्मीर से इस पवित्र जल को भारत भेजा है। खास बात यह है कि इस जल को ब्रिटेन के रास्ते से भारत भेजा गया है। यह जल शारदा पीठ के शारदा कुंड से लिया गया है। जिसका इस्तेमाल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में किया जाएगा। बता दें कि यह पवित्र जल राम नगरी अयोध्या पहुंच चुका है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सिर्फ हिंदुओ ही नहीं मुस्लिम समास के लोगो में भी मंदिर को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

ब्रिटेन के रास्ते अयोध्या पहुंचा पवित्र जल

बता दें कि सेव शारदा कमेटी कश्मीर के संस्थापक रविंदर पंडिता ने कहा का कि वैसे तो इस जल को सीधे कश्मीर से भेजा जा सकता था। लेकिन 2019 में हुए पुलवामा अटैक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच डास सेवा बंद हो चुकी है। इसलिए इस जल को ब्रिटेन के रास्ते से भेजा है। क्योंकि ब्रिटेन में तनवीर अहमद की बेटी मगरिबी रहती हैं, उन्होंने कश्मीरी पंडित कार्यकर्ता सोनल शेर को यह जल दे दिया है। पंडिता का कहना है कि मगरिबी अगस्त 2023 में गुजरात के अहमदाबाद आई थीं। उस दौरान वो इस जल को लेकर आई थीं। इसके बाद यह जल दिल्ली पहुंचा और फिर अयोध्या पहुंच गया है।

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon