
unseen ram lalla idols: अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत की आस्था का उत्सव बनकर सामने आया। इसी दिन गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा विधिपूर्वक सम्पन्न हुई। लेकिन इस भव्य अनुष्ठान की एक अनकही कहानी अब सामने आई है, एक निजी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार रामलला की दो और दिव्य मूर्तियां, जो समय से पहले तैयार थीं, आज भी मंदिर में अपनी प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा कर रही हैं।
राम मंदिर निर्माण के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के तीन प्रतिष्ठित मूर्तिकारों को एक समान प्रतिमा निर्माण का दायित्व सौंपा था।
तीनों मूर्तियां अयोध्या में ही तैयार की गईं और बाल रूप में श्रीराम को कमल दल पर खड़ा दर्शाया गया हाथों में धनुष-बाण के साथ।
22 जनवरी को योगीराज द्वारा निर्मित काले पत्थर की प्रतिमा को गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया गया, लेकिन बाकी दो मूर्तियां संगमरमर और श्याम वर्ण की आज भी रामसेवक पुरम के एक सुरक्षित कक्ष में विराजमान हैं। इन मूर्तियों को न तो दर्शन का अवसर मिला, न ही मंदिर परिसर में कोई स्थान।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने स्पष्ट किया है कि इन प्रतिमाओं को लेकर अगली बैठक में विचार किया जाएगा। ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी का भी मानना है कि ये सिर्फ मूर्तियां नहीं, श्रीराम के प्रतीक हैं, और इन्हें यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता। विचार किया जा रहा है कि मंदिर परिसर में एक अलग स्थान पर या किसी उपमंदिर में इन मूर्तियों की भी प्राण-प्रतिष्ठा की जाए। संभवतः भविष्य में इनका भी धार्मिक उपयोग निश्चित हो।
यह भी पढ़ें: इतनी भव्य बिल्डिंग किसी कोर्ट की देखी है क्या? देखें इलाहाबाद हाईकोर्ट का नया रूप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।