Ayodhya में रामनवमी मेले की धूम! 50 लाख श्रद्धालुओं की भीड़, होटल फुल, कहां ठहरेंगे भक्त?

Published : Mar 29, 2025, 05:04 PM IST
ayodhya ram navami mela 2025 hotel booking pilgrimage crowd management

सार

How to Reach Ayodhya for Ram Navami: रामनगरी अयोध्या में रामनवमी पर 50 लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद है। होटल और धर्मशालाएं लगभग फुल हो चुकी हैं, जिससे आवास की समस्या बढ़ गई है। राम मंदिर विशेष लाइटिंग से जगमगा रहा है।

Ayodhya Ram Navami Mela 2025: रामनगरी अयोध्या में इस साल का रामनवमी मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है। 30 मार्च, रविवार से शुरू होने वाले इस मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस अवसर पर राम जन्मभूमि परिसर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है, जहां विशेष लाइटिंग से मंदिर की भव्यता और निखर उठेगी।

प्रकाश व्यवस्था का ट्रायल सफल, राम मंदिर जगमगाया

शुक्रवार रात को मंदिर में प्रकाश व्यवस्था का ट्रायल किया गया, जिसमें रंग-बिरंगी रोशनी से रामलला का मंदिर अद्भुत नजर आया। यह ट्रायल करीब एक घंटे तक चला, जिसमें मंदिर के अलग-अलग हिस्सों को रोशन किया गया। रामनवमी तक हर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक विशेष लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी, जिससे श्रद्धालु मंदिर की दिव्यता को देख सकेंगे।

होटल और धर्मशालाओं में मारामारी, 90% कमरे फुल

रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या के होटल और धर्मशालाओं के 90% कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। बचे हुए 10% कमरों के लिए होड़ मची हुई है। होटल मालिकों के पास लगातार फोन आ रहे हैं और लोग सिफारिशें तक करवा रहे हैं। होम स्टे की भी भारी डिमांड है, लेकिन यहां भी 'हाउसफुल' का बोर्ड लग चुका है।

अब श्रद्धालु मठ-मंदिरों और आश्रमों में रहने की जगह तलाश रहे हैं। होटल व्यवसायी रामजी पांडेय ने बताया कि 10 अप्रैल तक सभी होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं और उन्हें रोजाना 50 से ज्यादा कॉल्स आ रही हैं। होटल व्यवसायी अनूप गुप्ता ने कहा कि इस साल की भीड़ अप्रत्याशित है और 6 अप्रैल तक के लिए सभी कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं।

रामनवमी मेले में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या

पिछले वर्षों में रामनवमी मेले में 15 से 20 लाख श्रद्धालु आते थे, लेकिन इस बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह संख्या कई गुना बढ़ गई है। महाकुंभ के दौरान दो महीने में अयोध्या में तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे, जिससे इस साल रामनवमी की भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है। रामनवमी के नौ दिनों तक मठ-मंदिरों में रामकथा, संकीर्तन, यज्ञ और हवन जैसे अनुष्ठान होंगे, जिनमें भाग लेने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।

धर्मशाला प्रबंधक आदित्य सुल्तानिया ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही उनकी धर्मशाला फुल चल रही है और 10 अप्रैल तक की बुकिंग पूरी हो चुकी है। इसी तरह, होम स्टे संचालक सुनील गुप्ता ने बताया कि उनके सभी कमरे 8 अप्रैल तक के लिए बुक हो चुके हैं।

रामनगरी में भक्ति और उल्लास का माहौल

रामनवमी मेले के दौरान अयोध्या में भक्ति का महासंगम देखने को मिलेगा। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि आप इस दिव्य अनुभव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्दी से अपनी यात्रा की योजना बनाएं, क्योंकि अयोध्या में अब ठहरने की जगह ढूंढना मुश्किल होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP: Navratri के 9 दिन तक नहीं मिलेगा मीट-मछली, नगर निगम ने जारी किया आदेश!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ में मंत्री आवास पर तैनात सिपाही की रहस्यमयी मौत, ठंड या हार्ट अटैक?
UP Kabaddi League Season 2 का पूरा शेड्यूल जारी, 24 दिसंबर से शुरू होगा UPKL