आखिरी सफर पर निकला रामनगरी का लाल, सरयू तट पर हुआ शहीद शशांक तिवारी का अंतिम संस्कार

Published : May 24, 2025, 04:54 PM IST
ayodhya shaheed lieutenant shashank tiwari antim sanskar saryu ghat rajkiya samman

सार

Soldier funeral in Ayodhya: सिक्किम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर अयोध्या पहुंचा, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि। सरयू नदी के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।

Lieutenant Shashank Tiwari martyrdom: अयोध्या की पावन भूमि ने शनिवार को अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। सिक्किम की दुर्गम घाटियों में देश सेवा करते हुए शहीद हुए लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गद्दोपुर मझवा स्थित घर पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक और गर्व का माहौल बन गया। हजारों लोगों की आंखें नम थीं, लेकिन दिलों में था फक्र कि यह लाल भारत मां की सेवा में बलिदान हुआ।

सरयू किनारे हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि

शनिवार दोपहर सरयू नदी के जमथरा घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पिता जंग बहादुर तिवारी ने बेटे को मुखाग्नि दी। इस दौरान घाट पर मौजूद सेना के अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी। ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद शशांक अमर रहें’ के नारों से घाट गूंज उठा।

सुबह से ही शहीद के घर के बाहर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ने लगी थी। जैसे ही सेना के जवान पार्थिव शरीर लेकर निकले, पूरा क्षेत्र 'शहीद शशांक अमर रहें' के नारों से गूंज उठा। सैकड़ों गाड़ियों और पैदल चल रहे लोगों की यह यात्रा उस साहस और बलिदान की गवाही दे रही थी, जिसे शशांक ने देश के लिए दिया।

जमथरा घाट पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को ढांढस बंधाया। सेना की ओर से पूरे सम्मान के साथ अंतिम क्रियाकर्म किया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि देश अपने वीर सपूतों को कभी नहीं भूलता।

शहर के नेता और अधिकारी भी हुए शामिल, की विनम्र श्रद्धांजलि

अंतिम संस्कार में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी गौरव ग्रोवर, डोगरा रेजीमेंट सेंटर के अधिकारी और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने शहीद के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गांव में छाया मातम, लेकिन परिवार को है बेटे के बलिदान पर गर्व

गांव के लोग भले ही ग़मगीन हैं, लेकिन शशांक के माता-पिता और परिजनों की आंखों में गर्व भी झलकता है। उनके पिता ने कहा, “मेरा बेटा देश के लिए मरा है, इससे बड़ा सम्मान कोई नहीं।” लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का बलिदान भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति को हमेशा याद रखा जाएगा। शहीद शशांक ने सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखा था। आज उनका सपना तो अधूरा रह गया, लेकिन उनका जज्बा हर युवा को प्रेरित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें: जिसने इंसानी भेजे का सूप पिया... उसे उम्रकैद मिली, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा