
राजनीति में अक्सर नेताओं के फैसले और बयानों पर चर्चा होती है, लेकिन समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म ख़ान का मामला कुछ अलग है। 23 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद जब वे 23 सितंबर को बाहर आए तो समर्थकों का जोश साफ दिखा। भीड़ इतनी थी कि उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता था। अब जब वे जेल से बाहर आ चुके हैं, तो एक बार फिर से लोगों के बीच उनके Net Worth और Property को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
आज़म ख़ान की मुश्किलें फरवरी 2020 से शुरू हुईं, जब उन्हें बेटे अब्दुल्ला आज़म के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र केस में जेल जाना पड़ा। इसके बाद धोखाधड़ी, ज़मीन हड़पने, बकरी चोरी समेत 80 से ज्यादा मामले दर्ज हुए। इन कानूनी झंझटों के बीच उनकी आर्थिक स्थिति भी लगातार सुर्खियों में रही।
यह भी पढ़ें: Azam Khan Release: आज़म खान की रिहाई पर Akhilesh Yadav का पहला रिएक्शन, कह दी बड़ी बात!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक, आज़म ख़ान की कुल संपत्ति 1,49,54,281 रुपये थी। यह आंकड़े उनके राजनीतिक जीवन में आए उतार-चढ़ाव को भी दिखाते हैं।
इन संख्याओं से साफ है कि कानूनी पेंच और राजनीति ने उनकी कमाई पर असर डाला।
2022 के एफिडेविट के अनुसार, आज़म ख़ान के पास उस समय सिर्फ ₹12,350 नकद थे। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के पास ₹23,100 की नकदी थी। बैंक खातों में उनकी कुल जमा राशि ₹96,21,923 थी, जिसमें SBI और OBC के अकाउंट शामिल थे।हथियारों में उनके पास ₹30,000 की रिवॉल्वर और ₹20,000 की बोर राइफल भी दर्ज थी।
नेताओं की शानो-शौकत अक्सर कारों से झलकती है। हलफनामे के मुताबिक, आज़म ख़ान के पास Volvo S90D लग्ज़री कार थी, जिसकी कीमत करीब ₹51.90 लाख बताई गई है।
सीतापुर जेल से रिहाई के बाद अब सबकी नजरें आज़म ख़ान के राजनीतिक भविष्य पर हैं। क्या वे सक्रिय राजनीति में फिर से बड़ा कदम उठाएंगे या कानूनी लड़ाइयों से निपटने पर ध्यान देंगे? यह आने वाला वक्त ही तय करेगा।
यह भी पढ़ें: 23 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा, यूपी की राजनीति में आएगा ब्लॉकबस्टर बदलाव?
डिस्क्लेमर: यह लेख इंटरनेट पर मौजूद सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. एशियानेट हिंदी लिखे हुए आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।