आजमगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात: मां-बेटे की हत्या के बाद खुद को मारी गोली, बेटी गंभीर

Published : Jul 01, 2025, 09:57 PM IST
Jharkhand murder cas

सार

Azamgarh Triple Murder: आजमगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात में Neeraj Pandey ने मां और बेटे की हत्या कर खुद को गोली मारी, बेटी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद की, पारिवारिक विवाद और नशा कारण माना जा रहा है।

Azamgarh Triple Murder: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले (Azamgarh) से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां नीरज पांडे (Neeraj Pandey) नाम के व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी मां और चार साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में उसकी सात साल की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फ्यूल पंप पर करता था काम, सोमवार को गांव लौटा

एसएसपी हेमराज मीणा (SSP Hemraj Meena) ने बताया कि नीरज वाराणसी (Varanasi) के एक फ्यूल पंप पर काम करता था और सोमवार को अपने आजमगढ़ के चकिया मुस्तफाबाद गांव (Chakia Mustafabad) स्थित घर लौटा था। मंगलवार दोपहर वह गुस्से में आकर अपनी मां चंद्रकला, बेटे सार्थक और बेटी सुभी पर फायरिंग करने लगा और बाद में खुद को भी गोली मार ली।

गोलियों की आवाज सुन पहुंचे पड़ोसी, सभी को अस्पताल पहुंचाया

गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो सभी लोग खून से लथपथ पड़े थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और चारों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नीरज, उसकी मां चंद्रकला और बेटे सार्थक को मृत घोषित कर दिया। सात वर्षीय सुभी की हालत नाजुक बनी हुई है। 

नशे में था नीरज, पारिवारिक विवाद की आशंका

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त नीरज नशे में था और पारिवारिक विवाद (Family Dispute) के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मौके से एक पिस्टल भी बरामद की गई है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

पत्नी का नहीं मिला सुराग, सभी एंगल से जांच जारी

इस ट्रिपल मर्डर केस में सबसे अहम कड़ी, आरोपी की पत्नी के बारे में कोई सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी उसकी पत्नी को नहीं देखा। आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी है या वह वहां न होकर कहीं और थी, इसका भी कोई अंदाजा नहीं है। पुलिस इस मर्डर में उसकी पत्नी के बारे में पता कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त नीरज की पत्नी कहां थी, यह साफ नहीं है। एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हर एंगल पर पड़ताल की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार
ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान