Baghpat suicide case: सास-ससुर ने मांगा थार, पति ने दिया बिजली का झटका... मनीषा ने मौत से पहले बनाई Video

Published : Jul 17, 2025, 04:19 PM IST
Manisha suicide (concept image)

सार

Manisha suicide video: यूपी के बागपत में फिर एक बेटी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई। ससुराल वालों को नगद और थार चाहिए था, जिसके लिए वो मनीषा को अक्सर प्रताड़ित करते थे। मनीषा ने मौत को गले लगाने से पहले अपने शरीर पर सुसाइड नोट लिखा और वीडियो बनाई। 

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के रठौंडा गांव की रहने वाली मनीषा का आत्महत्या से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कैमरे के सामने रो-रोकर अपने साथ हुए अत्याचार की पूरी कहानी बयां की है। मनीषा ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश की, गर्भपात करवाया और थार कार के साथ-साथ नकदी की भी मांग करते रहे।

प्रताड़ना की दर्दनाक कहानी

वीडियो में वह बेहद डरी और टूटी हुई आवाज में बता रही है कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं। पति कुंदन, सास, ससुर और देवर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। मनीषा के मुताबिक, उसे बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश की गई और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का भी जबरन गर्भपात करवा दिया गया। इसके अलावा, ससुराल वाले उससे लगातार थार गाड़ी और नकदी की मांग कर रहे थे। इस बयान के साथ वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

शव पर लिखा सुसाइड नोट

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद मनीषा ने अपने शरीर पर एक सुसाइड नोट भी लिखा। मंगलवार देर रात उसने घर में गेहूं में मिलाने वाली जहरीली दवा खाकर अपनी जान दे दी। बुधवार सुबह जब उसकी मां उसे जगाने गई तो मनीषा मृत पाई गई।

ये भी पढ़ें- UP News: कुशीनगर में लेखपाल विनय सिंह घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ने की कार्रवाई

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

अब मृतका के भाई ऋतिक ने छपरौली थाने में मनीषा के पति कुंदन, सास, ससुर और दो देवरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिवेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद मनीषा का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- लखनऊवासियों के लिए सुनहरा मौका: ऑनलाइन नीलामी में खरीदें LDA के रिहायशी प्लॉट

न्याय की मांग कर रहे परिजन

इस घटना से गांव में शोक की लहर है। मनीषा का परिवार अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहा है। यह मामला एक बार फिर राज्य में महिला सुरक्षा और दहेज प्रथा के खिलाफ कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। मनीषा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए
योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र